बेगूसराय: बेगूसराय में अपराधियों का तांडवजारी है. जहां अपराधियों ने जीडी कॉलेज के समीप दिनदहाड़े रत्न मंदिर ज्वेलर्स दुकान में एक करोड़ रुपये के गहने लूटकर फरार हो गये. बेखौफ अपराधियों ने लूट के दौरान एक कर्मी को गोली मार दी. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है.
बेगूसराय में आभूषण दुकान में लूटपाट:बताया जा रहा है दो मोटरसाइकिल पर सवार चार की संख्या में अपराधी ग्राहक बन कर दुकान के अंदर घुसे और हथियार लहराने लगे. दुकान में रखे जेवरात के बैग में भरने लगे. इतने में दुकान के स्टॉफ ने विरोध किया तो गोली मार दी. कर्मी को गोली लगते ही अफरातफरी मच गई. अपराधियों ने लूटपाट के बाद दुकान के बाहर चार राउंड फायरिंग कर फरार हो गये. सूचना में बेगूसराय एसपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
"चार से पांच की संख्या मे अपराधी दुकान में ग्राहक बन कर आये. इतने में फायरिंग होने लगी. जिसमें स्टाफ मनीष घायल हो गया है. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. अपराधियों ने एक करोड़ रुपये के गहने लेकर फरार हो गये."-सुनील कुमार, दुकानदार
"दुकान के बाहर अपनी ड्यूटी कर रहे थे. तभी दुकान की सायरन बजने लगी. हम लोग दुकान के अंदर पहुंचे तो देखा की अपराधी हथियार ताने हुए थे. हम लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.चार अपराधी गोली चलाते हुए दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये."- विजय सिंह, कर्मी