बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय के आभूषण दुकान से एक करोड़ की लूट, विरोध किया तो कर्मी को मार दी गोली - अपराधियों ने कर्मी को मारी गोली

Loot In Begusarai: बेगूसराय में अपराधियों ने सोना-चांदी की दुकान एक करोड़ की लूट हुई है. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक कर्मचारी को गोली मार दी. लूटपाट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है. घटना शहर के जीडी कॉलेज के समीप की है. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय आभूषण दुकान में लूटपाट
बेगूसराय आभूषण दुकान में लूटपाट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 5:38 PM IST

देखें वीडियो.

बेगूसराय: बेगूसराय में अपराधियों का तांडवजारी है. जहां अपराधियों ने जीडी कॉलेज के समीप दिनदहाड़े रत्न मंदिर ज्वेलर्स दुकान में एक करोड़ रुपये के गहने लूटकर फरार हो गये. बेखौफ अपराधियों ने लूट के दौरान एक कर्मी को गोली मार दी. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है.

बेगूसराय में आभूषण दुकान में लूटपाट:बताया जा रहा है दो मोटरसाइकिल पर सवार चार की संख्या में अपराधी ग्राहक बन कर दुकान के अंदर घुसे और हथियार लहराने लगे. दुकान में रखे जेवरात के बैग में भरने लगे. इतने में दुकान के स्टॉफ ने विरोध किया तो गोली मार दी. कर्मी को गोली लगते ही अफरातफरी मच गई. अपराधियों ने लूटपाट के बाद दुकान के बाहर चार राउंड फायरिंग कर फरार हो गये. सूचना में बेगूसराय एसपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

"चार से पांच की संख्या मे अपराधी दुकान में ग्राहक बन कर आये. इतने में फायरिंग होने लगी. जिसमें स्टाफ मनीष घायल हो गया है. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. अपराधियों ने एक करोड़ रुपये के गहने लेकर फरार हो गये."-सुनील कुमार, दुकानदार

"दुकान के बाहर अपनी ड्यूटी कर रहे थे. तभी दुकान की सायरन बजने लगी. हम लोग दुकान के अंदर पहुंचे तो देखा की अपराधी हथियार ताने हुए थे. हम लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.चार अपराधी गोली चलाते हुए दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये."- विजय सिंह, कर्मी

ग्राहक बनकर दुकान में लूटपाट करने लगे: एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया किरतनपुर सहायक थाना पुलिस को एक सूचना मिली थी कि रत्न मंदिर दुकान में फायरिंग और लूटपाट हुई है. दुकान की जांच में पता चला कि अपराधी चार से पांच की संख्या में थे. जिसमें दो अपराधी ग्राहक बनकर अंदर गए और पांच से छह मिनट तक जेवरात आदि देखने के बाद जेवरात को बैग में रखने लगे. तभी दुकान के अंदर रखे अलार्म सिस्टम को बजा दिया और विरोध भी किया. जिसके बाद अपराधी ने स्टॉफ को गोली मार दी.

"रत्न मंदिर दुकान में लूटपाट के दौरान एक स्टॉफ को गोली लगी है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है."-योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

ये भी पढ़ें

Loot In Begusarai: हथियार के बल पर राहगीरों से लूटते थे बाइक, पुलिस ने तीन शातिरों को दबोचा

बेगूसराय: दिनदहाड़े महिला से 50 हजार की छिनतई, रुपये बचाने में बुरी तरह घायल हुई महिला

Last Updated : Dec 21, 2023, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details