बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनता की राय: नशा है अपराध का मूल जड़, शराब की बिक्री रुके तो थम जाएंगे अपराध - बेगूसराय में अपाध

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 1180 छापेमारी हुई है. 125 केस दर्ज किए गए हैं और 109 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. कुल 15 हजार 990 लीटर अवैध शराब जब्त किए गए हैं.

बेगूसराय

By

Published : Nov 21, 2019, 11:35 AM IST

बेगूसराय: जिले में बढ़ते अपराध से आम लोग दहशत में हैं. लूट और हत्या की वारदात तो बहुत आम हो गई है. एक तरफ अपराध नियंत्रण के पुलिस के अपने दावे हैं तो दूसरी तरफ अपराध का बढ़ता ग्राफ पुलिस के दावों पर सवाल उठाता है. वहीं, बुद्धिजीवियों की मानें तो ज्यादातर वारदातों को नशे की हालत में अंजाम दिए जाते हैं. शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लग जाए तो निश्चित रूप से अपराध पर नियंत्रण हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर: बेखौफ अपराधियों ने सरेराह व्यवसाई से 6 लाख रुपये लूटे

'प्रशासन है नाकाम'
बुद्धिजीवियों का मानना है कि रोजगार का घोर अभाव है. दूसरी तरफ लोगों की जरूरतें असीमित है. ऐसे में जब लोग नशे की हालत में होते है तो सही-गलग का फैसला नहीं कर पाते हैं और वारदात को अंजाम दे देते हैं. राज्य में शराबबंदी तो है, लेकिन प्रशासन इसे पूरी तरह से लागू करने में नाकाम रहा है.

नशा करते बच्चों की कांसेप्ट इमेज

'200 रुपये की शराब 500 में बिक रही है'
सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह ने कहा कि पिछले दिनों मैंने खुद पुलिस के एक वरीय अधिकारी को शराब की सूचना दी थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिले के सभी थानेदार शराब के धंधे में शामिल हैं. 200 रुपये की शराब 500 में बिक रही है और लोगों के घर पर उपलब्ध हो जा रहा है. थानेदार को कमीशन दिया जा रहा है. नीचे से उपर तक सभी अधिकारी शराब का पैसा खा रहे हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता और उत्पाद अधीक्षक का बयान

'शराब तस्करों के खिलाफ हो रही है कार्रवाई'
वहीं, उत्पाद अधीक्षक ए के सहाय ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वित्तीय साल में ज्यादा सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 2700 छापेमारी की गई थी. 289 मामले दर्ज किए गए थे जिसमें 275 तस्करों की गिरफ्तारी की हुई थी. कुल 14 हजार 642 लीटर शराब जब्त किए गए थे. इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 1180 छापेमारी हुई है. 125 केस दर्ज किए गए हैं और 109 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. कुल 15 हजार 990 लीटर अवैध शराब जब्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details