बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: युवक पर ससुराल में चाकू से हमला, पत्नी और ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज - Son in law Attacked With Knife in Begusarai

बिहार के बेगूसराय में युवक पर चाकू से हमला हुआ है. जो हैरान करने वाली बात सामने आ रही है वो है कि युवक पर ये हमला किसी और ने नहीं बल्कि उसकी अपनी पत्नी और ससुर ने किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में युवक पर चाकू से हमला
बेगूसराय में युवक पर चाकू से हमला

By

Published : Jun 10, 2023, 1:28 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में चाकू से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. इस मामले में युवक का आरोप है कि इस घटना को किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी और ससुर ने ससुराल में अंजाम दिया है. युवक घर पर सो रहा था उसी दौरान उसपर चाकू से वार कर घायल कर दिया है. जख्मी युवक का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के मरसैती गावं की है. घायल युवक की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के दशरथपुर निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है.

पढ़ें-बेगूसराय में युवक की चाकू गोदकर हत्या, बच्चों के बीच खेलने को लेकर हुआ था विवाद

पत्नी का किसी रिश्तेदार से अवैध संबंध: इस मामले मे घायल चंदन कुमार ने बताया कि उसकी शादी 2019 में धूमधाम से हुई थी. जिससे उसे एक बेटी है. इसी बीच उसे पता चला कि उसकी पत्नी का किसी रिश्तेदार से अवैध संबंध है. जिसका विरोध उसके द्वारा किया गया. इसी दौरान बीती रात 8:30 बजे वह ससुराल पहुंचा और खाना पीना खाकर सो गया. जिसके बाद सोए अवस्था में उसकी पत्नी, ससुर और चचेरा ससुर के द्वारा उसके पेट में चार जगह चाकू मारा गया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

"उसकी शादी 2019 में धूमधाम से हुई थी. जिससे उसे एक बेटी है. इसी बीच उसे पता चला कि उसकी पत्नी का किसी रिश्तेदार से अवैध संबंध है. जिसका विरोध उसके द्वारा किया गया. इसी दौरान बीती रात 8:30 बजे वह ससुराल पहुंचा और खाना पीना खाकर सो गया. जिसके बाद सोए अवस्था में उसकी पत्नी, ससुर और चचेरा ससुर के द्वारा उसके पेट में चार जगह चाकू मारा गया."-चंदन कुमार, घायल

युवक ने दर्ज कराया मामला: युवक ने आगे बताया कि दो बार वार करने पर उसकी नींद खुली तो सामने पत्नी, ससुर और एक चचेरे ससुर को पाया. घायल होने के बाद घर से बाहर भागा और 100 नंबर डायल कर पुलिस को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए भर्ती कराया. फिलहाल युवक के द्वारा मामला दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details