बेगूसराय: बिहार केबेगूसराय पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है. ड्रग्स का कारोबार करने वाले पांच अपराधियों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने 39 पुर्जा में कुल 13.96 ग्राम हेरोइन और कारोबार में प्रयोग किये जा रहे तीन मोटरसाइकिल समेत पांच मोबाइल भी बरामद किया है.
बेगूसराय में हेरोइन के साथ पांच गिरफ्तार: इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली थी कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड नंबर तीन स्थित पंचायत भवन के बंद कमरे में कुछ अपराधियों के द्वारा ड्रग्स का सेवन और बिक्री की जा रही है. प्राप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा रबिन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में टीम और सशस्त्र बल तेघड़ा थाना द्वारा छापेमारी करने के लिए मौके पर पहुंची.
नशे के कारोबार पर पुलिस का शिकंजा: जब पुलिस टीम स्थल पर पहुंची तो ड्रग्स का पुर्जा बना रहे अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे. तभी ग्रामीणों के सहयोग और सशस्त्र बल की तत्परता से पांच अपराधियों को पकड़ा गया. इनके पास से 39 पुर्जा, एक छोटे पोलिथीन से कुल 13.96 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया. इसके साथ ही वजन करने वाली छोटी डिजिटल मशीन भी बरामद की गई.