बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Heroin Recovered: बेगूसराय में ड्रग्स के कारोबार का पर्दाफाश, 13.96 ग्राम हीरोइन से साथ 5 गिरफ्तार - बेगूसराय में तस्कर गिरफ्तार

बेगूसराय (Begusarai Crime News) पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हेरोइन के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही वजन करने वाली छोटी डिजिटल मशीन के साथ कई अन्य सामान की भी बरामदगी की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बेगूसराय में हेरोइन के साथ पांच गिरफ्तार
बेगूसराय में हेरोइन के साथ पांच गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 3:05 PM IST

बेगूसराय: बिहार केबेगूसराय पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है. ड्रग्स का कारोबार करने वाले पांच अपराधियों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने 39 पुर्जा में कुल 13.96 ग्राम हेरोइन और कारोबार में प्रयोग किये जा रहे तीन मोटरसाइकिल समेत पांच मोबाइल भी बरामद किया है.

बेगूसराय में हेरोइन के साथ पांच गिरफ्तार: इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली थी कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड नंबर तीन स्थित पंचायत भवन के बंद कमरे में कुछ अपराधियों के द्वारा ड्रग्स का सेवन और बिक्री की जा रही है. प्राप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा रबिन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में टीम और सशस्त्र बल तेघड़ा थाना द्वारा छापेमारी करने के लिए मौके पर पहुंची.

नशे के कारोबार पर पुलिस का शिकंजा: जब पुलिस टीम स्थल पर पहुंची तो ड्रग्स का पुर्जा बना रहे अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे. तभी ग्रामीणों के सहयोग और सशस्त्र बल की तत्परता से पांच अपराधियों को पकड़ा गया. इनके पास से 39 पुर्जा, एक छोटे पोलिथीन से कुल 13.96 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया. इसके साथ ही वजन करने वाली छोटी डिजिटल मशीन भी बरामद की गई.

पांचों की हुई पहचान:पकड़े गए अपराधियों की पहचान बेगूसराय के तेघरा थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड नंबर 3 के रहने वाले राजीव कुमार के पुत्र 28 वर्षीय मुरारी कुमार के रूप में हुई है. इसी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड दनियालपुर वार्ड नंबर रामबिलास मिश्रा के पुत्र 31 वर्षीय रोशन पाठक और तेघरा थाना क्षेत्र के नवाबगंज वार्ड नंबर पांच के रहने वाले यजुबेंद्र सिंह के पुत्र 36 वर्षीय राम विनोद सिंह को पकड़ा गया है.

ऑपरेशन में शामिल पुलिस कर्मी होंगे पुरस्कृत: वहीं तेघरा थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड नंबर तीन के रहने वाले यशवंत सिंह के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उर्फ सुधी और तेघरा थाना क्षेत्र के दनियालपुर महावीर स्थान के रहने वाले उदय नारायण मिश्रा के पुत्र 28 वर्षीय बिकास कुमार मिश्रा उर्फ बिंदु मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बेगूसराय के एसपी ने बताया कि"छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को उनके द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा."

पढ़ें- भोजपुर में फैलता हेरोइन का नशा, 4 तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details