बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Crime: रात में घर से बुलाकर पहले शराब पिलाई, फिर दोस्त को मार दी गोली - बेगूसराय में फायरिंग

बेगूसराय में फायरिंग हुई (Firing In Begusarai) है. जहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा स्थित दियारा की है. पुलिस आरोपी की तालाश के लिए छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में दोस्त को गोली मारकर किया घायल
बेगूसराय में दोस्त को गोली मारकर किया घायल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 7:32 PM IST

बेगूसराय:बेगूसराय में दोस्त ने अपने ही दोस्त कोगोली मारकर घायलकर दिया. गंभीर रूप से घायल शक्स का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी, दोस्त को घर से बुलाकर ले गया और फिर उसको गोली मार दी. इस मामले में आरोपी दोस्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में आपसी विवाद में युवक को मारी गोली

बेगूसराय में दोस्त की गोली मारकर घायल: घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा स्थित दियारा की है. घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा गांव के रहने वाले सूरज पासवान के पुत्र गुलशन कुमार पासवान के रूप में की गई है. इस मामले मे भाई सावन कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात उनके भाई का दोस्त घर पर आया और गुलशन कुमार को बुलाकर ले गया. उन्होंने बताया कि पिंकेश और गुलशन दोनों दोस्त हैं.

"रात के डेढ़ बजे गुलशन का दोस्त पिंकेश उसे घर से बुलाकर ले गया था. कुछ देर के बाद सूचना मिली कि किसी ने मेरे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया है. फिलहाल उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना का जानकारी पुलिस को दे दी गई है."-सावन कुमार, घायल का भाई

निजी अस्पताल में चल रहा इलाज: सावन कुमार ने बताया कि रात में तकरीबन डेढ़ बजे सूचना मिली कि किसी ने उसके भाई को गोली मार दी है. भाई ने बताया कि गुलशन कुमार पासवान शराब का आदी है. गुलशन कुमार को जान मारने की नीयत से उसके दोस्त द्वारा गोली मारी गई है. सूचना के बाद परिजन घटनास्थल से उठाकर उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर है.

"आरोपी घायल गुलशन का दोस्त है. जिसकी पहचान कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

ABOUT THE AUTHOR

...view details