बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में पुलिस और एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दियारा में जबरन हथियार का भय दिखाकर खेती करने वाले गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया किया है. यह गिरफ्तारी बलिया थाना क्षेत्र के शक्ति चौराहा के समीप की है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई: बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि SOG-03, STF पटना के पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बेगूसराय जिले के बलिया थानान्तर्गत किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश को लेकर बोलेरो से कुछ अपराधी हथियार के साथ आ रहे हैं. सूचना पर बलिया पुलिस और STF पटना की टीम ने शक्ति चौड़ा चौक के पास वाहन चेकिंग शुरू की. थोड़ी ही देर में एक बोलेरो गाड़ी तीव्र गति से वहां पहुंची.
पुलिस को देखकर भागने का प्रयासः पुलिस चेकिंग देखकर भगाने का प्रयास किया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गाड़ी को रोका. उसमें सवार अपराधियों को पकड़ लिया गया. उनकी पहचान शाम्हो के बलराम चौधरी, पहाड़पुर बलिया के ब्रजेश कुमार, पुरुषोतम कुमार और सहस्त्राम कुमार के रुप में की गयी. तलाशी लेने पर उनके पास से दो कट्टा, 28 जिन्दा कारतूस, एक बिनडोलिया और मोबाइल फोन बरामद किया गया. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.