बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में उत्पाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब बेचने और पीने के मामले में दो महिला समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जिला के विभिन्न हिस्सों में उत्पाद विभाग द्वारा की गई है. इनके पास से पुलिस ने महुआ शराब और ताड़ी को भी बरामद किया है. उत्पाद विभाग के द्वारा कल एस ड्राइव चलाया गया था, जिसमें मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के कई इलाकों में छापेमारी कर इन लोगो को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-Begusarai News: छापेमारी करने गई उत्पाद पुलिस की टीम पर हमला, एक महिला सिपाही जख्मी, 2 वाहन भी तोड़े
उत्पाद पुलिस को मिली गुप्त सूचना: बताया जा रहा है कि उत्पाद पुलिस को यह सूचना मिली थी की बलिया, साहेबपुरकमाल और डंडारी थाना क्षेत्र मे शराब बेचने का काम चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस के द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस छापेमारी के तहत 2 महिला समेत 16 व्यक्ति को शराब बेचने और पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.