बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में जमीनी विवाद में बड़े भाई द्वारा अपने ही छोटे भाई को गोली मार कर घायल किये जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में घायल छोटे भाई का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पंचबीर गांव की है. घायल युवक की पहचान पचबीर गांव के रहने वाले मोहम्मद नासिर के रूप में की गई है.
छोटे भाई को गोली मारी : घटना के संबंध में मोहमद नासिर ने बताया की आज जब वो मस्जिद से नमाज पढ़ कर लौट रहा था, तभी उसके भाई ने उसकी गोली मार दी. उनका काफी समय से बारह कट्ठा के जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी सिलसिले मे उसके भाई ने उसको गोली मार दी. घटना के वक्त उसके साथ दो अन्य लोग भी मौजूद थे.
गोली मारने का आरोपी हिरासत में: बताया जा रहा है की बड़े भाई मोहम्मद अब्बू शाले ने इस घटना को अंजाम दिया है, जिसे मौके वारदात से हिरासत में ले लिया गया है. गोली घायल के हाथ में लगी है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस आगे की कारवाई में जुट गयी है.