बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में शराबी भतीजे ने चाचा को पीटा, जिससे चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया है. चाचा का कसूर सिर्फ इतना था कि उसनेशराब के नशे में गांव वालों से झगड़ा करने के लिए मना किया था. इसी कारण उसे अपने भतीजे से पिटाई खानी पड़ी. चाचा का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. इधर, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है.
डीजे बजाने को लेकर विवाद:दरअसल, घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्र के शिव नगर गांव की है. घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि रविवार को गांव में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी भतीजा ने डीजे तो तोड़ दी. भतीजा के द्वारा तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम देने पर पीड़ित चाचा ने उसे ऐसा नहीं करने के लिए समझाया था. बताया जा रहा है कि पीड़ित का दोनों भजीता शराब पीकर गांव के लोगों से मारपीट भी करता था. इसको लेकर भी मना किया गया था.