बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद भी थे बेरोजगार, अब डाला 20 लाख का डाका - बेगूसराय न्यूज

Robbery In Two Houses In Begusarai: बेगूसराय में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, ये वहां घटी डकैती की घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है. जिले में हथियार से लैस डकैतों ने देर रात्रि दो घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं डकैतों ने उन लोगों को ये भी बताया कि वो आईटी और इंजीनियरिंग का कोर्स किए हैं लेकिन बेरोजगारी की वजह से डकैती कर रहे हैं.

बेगूसराय में डकैती
बेगूसराय में डकैती

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 1:08 PM IST

बेगूसराय में एक साथ दो घरों में डकैती

बेगूसराय: बेगूसराय में बढ़ते अपराध के बीच दो घरों में एक साथ डकैती की एक बड़ी वारदात सामने आई है. इस घटना में हथियार से लैस डकैतों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर नगद सहित तकरीबन बीस लाख के जेवरात की डकैती कर ली. डकैती करने आए डकैतों ने बताया कि बेरोजगारी की वजह से वो डकैती कर रहे हैं. घटना सिंघॉल सहायक थाना क्षेत्र के वास्तु विहार की है. घटना से इलाके में दहशत है.

बेगूसराय में एक साथ दो घरों में डकैती: रात में हुई इस डकैती की घटना में डकैत हथियार से लैस थे. इस दौरान उन्होंने घरों का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और बंदूक की नोक पर परिवार के लोगों के हाथ-पैर बांधकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. घर में घुसते डकैतों का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह से लगभग दर्जनभर डकैत हथियार लेकर अंदर घुस रहे हैं.

लाखों के जेवरात की लूट

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस: इस घटना को डकैतों ने मध्य रात्रि मे अंजाम दिया और कई घंटे तक लोगों को बंधक बना कर लूटपाट करते रहे. इधर सूचना मिलने के बाद देर रात ही डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पीड़ित का बयान: इस मामले में पीड़ित सुषमा देवी ने बताया कि वो लोग नींद से सोये हुए थे, तभी कई डकैत घर में घुस आए और उनलोगों का हाथ मुंह बांध दिया और उनसे जेवरात और नकद की मांग करने लगे. जान मारने की धमकी भी दी. डकैतों ने उनको बताया कि वह लोग आईटी व इंजीनियरिंग कर बेरोजगार बैठे हुए हैं, नौकरी नहीं मिलने के कारण डकैती कर रहे हैं.

"हाथ-मुंह बांध दिया. पूछा पैसा और जेवर कहां है, जिसके बाद उनलोगों को जो लेना था ले कर चले गए. डकैतों ने बोला कि आईटी व इंजीनियरिंग पास हैं, लेकिन नौकरी नहीं मिलने से बेरोजगार बैठे हुए हैं. इसलिए डकैती कर रहे हैं."- सुषमा देवी, पीड़ित

घटना से इलाके में दहशत

"मध्य रात्रि के करीब जब परिवार के सभी लोग सोए हुए थे तो अचानक छह से सात की संख्या में हथियारबंद डकैत घर में घुस गए और पहले परिवार के लोगों को उठाया. फिर गोदरेज और अन्य अलमीरा की चाबी लेने के बाद परिवार के सभी लोगों के हाथ पैर और मुंह को बांध दिया, और घर में रखे सारे कीमती सामान उठा लिया. उनलोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी."- मुकेश कुमार, पीड़ित

पढ़ें:बिहार के शेखपुरा में 2 करोड़ की लूट, गोल्ड और कैश लेकर अपराधी फरार, पिछले साल रॉबरी की कोशिश हुई थी नाकाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details