बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News : दिनदहाड़े हथियार के बल पर बाइक लूट, विरोध करने पर चलाई गोली..बाल-बाल बचा युवक - बेगूसराय न्यूज

बेगूसराय में बाइक लूट की घटना सामने आई है. बताया जाता है कि हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर युवक से बाइक छीन ली और इस दौरान गोलीबारी भी की. पढ़ें पूरी खबर..

बाइक लूट घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
बाइक लूट घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 4:35 PM IST

बेगूसराय :बिहार के बेगूसराय में लूट का मामला सामने आया है. एक युवक से अपराधियों ने हथियार के बल पर उसकी बाइक छीन ली. जब युवक ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में युवक बाल-बाल बचा. बाइक लूटने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पानगाछी स्थित हनुमानगढ़ी के पास की है.

ये भी पढ़ें : बेगूसराय: बदमाशों ने युवक को मारी गोली, बाइक लेकर हुए फरार

शिक्षक के लिए खाना लाने जा रहा था छात्र : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक कोचिंग से बाइक पर सवार होकर अपने शिक्षक के लिए खाना लाने के लिए घर जा रहा था. तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर छात्र को घेर लिया और उसकी मोटरसाइकिल लूट कर भागने की कोशिश करने लगा. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने छात्र पर गोली चला दी. इससे वो बाल-बाल बच गया. इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.

छात्र से सोने की चेन लूटने की भी हुई कोशिश : मामले को लेकर शिक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया है कि उनका छात्र उनकी बाइक से घर खाना लाने के लिए जा रहा था. तभी बाइक पर सवार दो अपराधियो ने हथियार के बल पर हनुमानगढ़ी के पास छात्र को रोक कर लूट की घटना को अंजाम दिया. शिक्षक ने बताया कि इस दौरान अपराधियों ने छात्र के गले से सोने की चेन भी छीनने का प्रयास किया, लेकिन छीना झपटी के दौरान सोने की चैन टूट कर झाड़ी में गिर गई.

"आज सुबह एक छात्र से अपराधियों ने हथियार के बल पर मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने छात्र पर फायरिंग भी की. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है".-पिंटू कुमार, सब इंस्पेक्टर, मुफस्सिल थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details