बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थानान्तर्गत NH-28 सुल्तान पुल रसीदपुर के पास पुलिस ने कुख्यात अपराधी रौशन कुमार ऊर्फ राणा को एक कट्टा, एक पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस एवं चार किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. एंटी क्राइम व्हीकल चेकिंग अभियान में पुलिस को यह कामयाबी मिली. कपड़ा व्यवसायी हत्या मामले में रोशन कुमार एक साल से जेल मे बंद था. बताया जाता है कि रंगदारी के लिए एक व्यवसायी की हत्या करने जा रहा था.
कैसे हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तारी के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 17 दिसम्बर को बछवाड़ा थानाध्यक्ष और उनके अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में एक अपराधी रौशन कुमार उर्फ राणा को एक कट्टा, एक पिस्टल, नौ जिन्दा कारतूस, चार किलो गांजा एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अपराध की बड़ी साजिश को समय रहते विफल कर दिया.
रंगदारी मांगने की मिली थी सूचना: योगेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन चेंकिग टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बेगूसराय पुलिस की जेल मॉनिटरिंग सेल के द्वारा जेल से छूटने के बाद से इस अपराधी की मॉनिटरिंग की जा रही थी. सूचना मिली थी कि रोशन कुमार हथियार से लैस होकर फतेहा बाजार में व्यवसाइयों से रंगदारी मांगने का काम शुरू कर दिया है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पूरी घेरा बंदी के बाद इसकी गिरफ़्तारी की गई.