बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था बदमाश, हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा - बेगूसराय में अपराधी गिरफ्तार

Criminal Arrested In Begusarai: बेगूसराय में अपराधिक घटना को अंजाम देने के ख्याल से निकले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई थी. बदमाश के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.

बेगूसराय में अपराधी गिरफ्तार
बेगूसराय में अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 7:04 PM IST

बेगूसराय :बिहार के बेगूसराय के मुनियप्पा गावं में पुलिस ने बड़ी पराधिक घटनाके अंजाम तक पहुंचने से पहले ही नाकाम कर दिया है. दरअसल पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ एक बदमाश को धर दबोचा है, जो किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में लगा था. मामला मटिहानी थाना क्षेत्र का है.

हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तारःपुलिस के मुताबिक बदमाश के पास से एक देसी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं. इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि आज सुबह गुप्त सूचना मिली कि मटिहानी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मनियप्पा में एक व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहा है, जो किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने में लगा है.

पुलिस को देख भागने लगा बदमाशः प्राप्त गुप्त सूचना की जानकारी बेगूसराय पुलिस कप्तान को दी गई और उनके निर्देशानुसार पुलिस अवर निरिक्षक अजय कुमार राय और सहायक अवर निरिक्षक सुजित कुमार और सशस्त्र बल (BHG) पुलिस टीम मटिहानी थाना पहुंची. टीम जैसे ही मनियप्पा गांव स्थित बताये गए स्थल के पास पहुंची तो पुलिस गाड़ी को देखते ही अपराधकर्मी भागने लगा, तभी पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा दौड़ कर उसे पकड़ लिया गया.

देसी पिस्टल और कारतूस बरामदः पुलिस के मुताबिक बदमाश की पहचान करण कुमार पुत्र सत्येन्द्र कुमार वार्ड नं0-03 थाना मटिहानी जिला बेगूसराय निवासी के रूप में की गई है. गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस (315 बोर) बरामद किया गया.

"गुप्त सूचना मिली थी कि मटिहानी थाना क्षेत्र में एक बदमाश हथियार के साथ घूम रहा है. टीम बनाकर पुलिस बल को वहां भेजा गया, लेकिन पुलिस को देख वह बदमाश वहां से भागने लगा. हालांकि टीम के जवानों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी"-योगेंद्र कुमार, एसपी

ये भी पढ़ेंःबेगूसराय: कुख्यात अपराधी सोनू सिंह हथियार के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details