बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Accident: अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस ने गर्भवती को मारी ठोकर, गोद में रहे बच्चे की मौत - बेगूसराय में हादसा

बेगूसराय जिला के बलिया अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस ने एक गर्भवती महिला को ठोकर मार दी. हादसे में महिला की गोद में रहे डेढ़ वर्षीय बच्चे की कुचलकर मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने बेगूसराय-खगड़िया एनएच को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग एंबुलेंस चालक के नशे में होने का आरोप लगा रहे थे. पढ़ें, पूरी खबर.

Begusarai Accident
Begusarai Accident

By

Published : Jun 21, 2023, 7:16 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस ने एक महिला को ठोकर मार दी. महिला की गोद में रहा डेढ़ वर्षीय बच्चा छिटककर एंबुलेंस के नीचे आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे में महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. बलिया में उसका इलाज चल रहा है. बच्चे की मौत के बाद लोगों ने घटना के विरोध में जमकर बवाल काटा. टायर जलाकर NH 31 को जाम कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः Begusarai News: मां-बेटी को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत

"एंबुलेंस का ड्राइवर नशे में था. उसने महिला को ठोकर मार दी, जिससे बच्चे की मौत हो गयी. हमलोग प्रशासन से एंबुलेंस के ड्राइवर की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं"- मनीष कुमार रजक, मृत बच्चे का रिश्तेदार

लोगों को समझाती पुलिस.
एनएच पर आवागमन प्रभावित.

कैसे हुई दुर्घटनाः घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि ग्राम दनौली वार्ड नंबर 4 की काजल देवी गर्भवती है. चेकअप कराने बलिया के अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची थी. अस्पताल प्रांगण में एक पेड़ के नीचे बैठी थी. उसकी गोद में उसका बेटा सत्यजीत कुमार भी था. तभी एंबुलेंस ने महिला को ठोकर मार दी. बच्चा एंबुलेंस की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद लाखो सहायक थाना क्षेत्र के शाहपुर का रहने वाला एंबुलेंस ड्राइवर रूपक कुमार मौके से फरार हो गया.

टायर जलाकर विरोध प्रदर्शनः घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बलिया के समीप एनएच 31 को जाम कर दिया. टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया. बेगूसराय-खगड़िया के बीच आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. प्रदर्शन कर लोग ड्राइवर की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. बच्चे के रिश्ते में लगने वाले दादा मनीष कुमार रजक ने आरोप लगाया कि घटना के वक्त एम्बुलेंस ड्राइवर नशे की हालत में था. सड़क जाम होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया.



For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details