बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में चोरों ने एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस बार शातिर चोरों के निशाने पर कोई घर नहीं बल्कि नगर थाना क्षेत्र के खातोपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने तकरीबन दो लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली है. चोर बाथरूम के वेंटिलेशन को तोड़ कर अंदर दाखिल हुए और इस चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
ये भी पढ़ें: Watch Video : बेगूसराय में दिनदहाड़े बाइक लेकर भागा शातिर..CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
बेगूसराय नवोदय विद्यालय में चोरी: घटना के संबंध में नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल सुरेंद्र झा ने बताया कि चोर बाथरूम की खिड़की तोड़कर प्राचार्य कक्ष मे घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया की चोर सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद सीसीटीवी का डायरेक्शन भी बदल दिया. चोरों ने प्रिंसिपल के चेंबर में लगे सीसीटीवी कैमरे के मॉनिटर, कैमरा, इन्वर्टर सहित अन्य सामान की चोरी कर ली.
जांच में जुटी पुलिस:उन्होंने बताया कि इस घटना मे चोरों ने कंप्यूटर को भी ले जाने की कोशिश की. जब ऐसा नहीं कर सके तो कंप्यूटर को तोड़ दिया. प्राचार्य ने बताया की बाउंड्री वॉल की दीवार छोटी होने की वजह से चोर उस रास्ते से अंदर घुसे है. बहरहाल चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. चोरी की इस घटना से शिक्षक कर्मचारी सहित पूरे नवोदय विद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.
"जवाहर नवोदय विद्यालय में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में चोर बाथरूम के वेंटिलेशन तोड़ कर अंदर दाखिल हुए है और चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना मे चोर कंप्यूटर आदि की चोरी कर ली है. फिलहाल जांच पड़ताल जारी है."-रविंद्र प्रसाद पाल, पुलिस पदाधिकारी