बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में हथियार तस्कर गिरफ्तार, हथियार का खरीददार बनकर पुलिस ने फंसाया - बेगूसराय क्राइम न्यूज

बेगूसराय पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार और गोली बरामद किये गये. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की. हथियार का खीरददार बनकर तस्कर को जाल में फंसाया. पढ़ें, विसतार से.

हथियार तस्कर गिरफ्तार
हथियार तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 10:33 PM IST

योगेंद्र कुमार, एसपी.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराध नियंत्रण की दिशा में बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार भी बरामद किये गये. यह गिरफ्तारी साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस ने दियारा क्षेत्र से की है. हथियार खरीददार के रूप में पुलिस ने तस्कर को ट्रैप किया.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के हीरा टोल के पास हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई. एसपी ने बताया है कि गिरफ्तार किये गये अपराधी की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहो विष्णुपुर के रहने वाले दुरकाल कुमार के रूप में हुई है. उसके पास से जब्त मोबाइल में कई तरह के हथियार के साथ फोटो रखा था.

कैसे हुई गिरफ्तारीः एसपी ने बताया कि इस घटना में पुलिस हथियार का खरीददार बनकर अपराधी के पास पहुंची थी. तब इस अपराधी ने हर तरह के हथियार के सप्लाई की बात कही. पुलिस का जब यकीन हो गया तब इसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि यह हथियार कहां से लाता था. इसके पास से पुलिस एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

हथियार तस्कर के खिलाफ अभियानः योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस अपराधी को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है. अवैध हथियारों के खिलाफ और हथियार तस्करों के खिलाफ बेगूसराय पुलिस लगातार अपना काम कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः चोरी के चार मोबाइल और 66 हजार कैश के साथ दो चोर गिरफ्तार, तीन दिन पहले हुई थी चोरी

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में कलयुगी पति गिरफ्तार, अवैध संबंध के शक में पत्नी की गोली मारकर कर दी थी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details