बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में पहचान छिपाने के लिए युवक के चेहरे पर डाला एसिड, पिटाई के बाद मरा समझकर छोड़ गए थे बदमाश - ईटीवी भारत न्यूज

बेगूसराय में युवक की पिटाई की और फिर बदमाशों ने चेहरे पर एसिड डाल दिया. अपराधी इसे मरा समझकर वहां से चले गये. पुलिस ने उस घायल अज्ञात युवक को बहियार से बरामद किया. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय मे युवक के चेहरे पर डाला एसिड
बेगूसराय मे युवक के चेहरे पर डाला एसिड

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2023, 3:52 PM IST

बेगूसराय :बिहार केबेगूसराय में एसिड अटैकका मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने एक युवक के चेहरे पर एसिड डालकर घायल कर दिया. बदमाशों ने युवक को मरा हुआ समझकर बहिरयार में फेंक दिया. स्थानीय पुलिस ने घायल अवस्था में उसे बहियार से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों का कहना है कि उसकी स्थिति नाजुक है. एसिड से युवक का चेहरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना तेयाय सहायक थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें :एसिड अटैक: बच्चा नहीं हुआ तो सनकी पति ने पत्नी पर उड़ेला तेजाब, तड़प तड़पकर हुई मौत

"युवक की अबतक पहचान नहीं हो पायी है. युवक का चेहरा एसिड से जला हुआ है. युवक के होश में नहीं आने के कारण उसका नाम पता नहीं चल पाया है."- रंजीत कुमार,पुलिसकर्मी

बेगूसराय मे युवक के चेहरे पर डाला एसिड: घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि तेयाय ओपी क्षेत्र के महेशपुर बहियार में एक युवक गंभीर हालत में देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहंची और युवक को एम्बुलेंस से उसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने युवक की हालत की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती कराया. जहां उसकी गहन देख रेख में इलाज चल रहा है.

घायल युवक की नहीं हो सकी पहचान: पुलिसकर्मी रंजीत कुमार ने बताया कि अबतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों ने चेहरे पर एसिड डाल कर युवक को मरा हुआ समझ कर महेशपुर बहियार में फेंक दिया. लेकिन युवक को दर्द से तड़पते हुई देख कर कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया. घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details