बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ते अपराध के खिलाफ बखरी अनुमंडल कार्यालय पर CPI का प्रदर्शन, DSP पर लगाए कई गंभीर आरोप - cpi protest in begusarai

सीपीआई की ओर से बखरी अनुमंडल कार्यालय पर जिले में बढ़ते अपराध और गणेश पोद्दार हत्याकांड को लेकर धरना का आयोजन किया गया. इस दौरान सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने डीएसपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

सीपीआई
सीपीआई

By

Published : Mar 19, 2021, 12:42 PM IST

बेगूसराय:जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ सीपीआई की ओर से बखरी अनुमंडल कार्यालय पर विशाल धरना का आयोजन किया गया. इस दौरान सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, विधायक सूर्यकान्त पासवान ने बखरी डीएसपी ओमप्रकाश मंडल पर कई गंभीर आरोप लगाये.

'भ्रष्ट पुलिस प्रशासन की कार्यशैली के कारण अनुमंडल क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है. पूर्व मुखिया की हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत की गई है, जबकि हत्या के दिन भी उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर उनसे मिलकर उनके सुरक्षा को लेकर चिंता जताया था. लेकिन डीएसपी का जवाब था कि गणेश पोद्दार काफी मजबूत लोग हैं. उनकी हत्या कौन कर सकता है. इससे साफ जाहिर है कि डीएसपी को हत्यारे के बारे में पता था': सूर्यकान्त पासवान, विधायक

ये भी पढ़ें:इस बार भी छाया कोरोना का साया, स्कूलों में नहीं होगा बिहार दिवस का आयोजन

वहीं, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी ने कहा कि हम आज सिर्फ अपनी बात को कहने यहां आए हैं. इसका मतलब यह नहीं कि हम चुपचाप बैठे हुए हैं. हमारे भीतर आग सुलग रही है. जिस दिन यह आग धधक उठेगा उस दिन लाठी चले या पत्थर. इसकी पूरी जवाबदेही डीएसपी और एसपी की होगी.

'क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी?'
जिला मंत्री व पूर्व विधायक अवधेश राय ने कहा कि गणेश पोद्दार हत्याकांड में बखरी डीएसपी का चेहरा बेनकाब हो चुका है. हत्यारा आसानी से घूम रहा है. लेकिन पुलिस इसे पकड़ने से परहेज करती आ रही है, जबकि घटना का एक माह से ज्यादा समय बीत चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details