बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU विधायक अमरेन्द्र पांडे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर CPI (ML) ने दिया धरना

जेडीयू विधायक अमरेन्द्र पांडे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बेगूसराय में भाकपा माले ने धरना दिया. इस दौरान उन्होंने एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की भी मांग की.

begusarai
begusarai

By

Published : Jun 1, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 3:32 PM IST

बेगूसराय: रूपनचक जनसंहार के साजिशकर्ता जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाकपा-माले ने जिला कार्यालय में धरना दिया. इस दौरान उन्होंने विधायक की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की भी मांग की.

सुरक्षा प्रदान करने की मांग
भाकपा-माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि गोपालगंज के रूपनचक गांव में जेपी यादव सहित पूरे परिवार को राजनीतिक विरोध के कारण मौत के घाट उतार दिया गया. जयप्रकाश यादव का पटना में इलाज चल रहा है. वहीं उनकी मां, पिता और भाई की हत्या हुई है.

उन्होंने इस नरसंहार की घटना की निंदा करते हुए जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडे की गिरफ्तारी और विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है. साथ ही दिवाकर कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दी जाए और उन्हें सुरक्षा प्रदान किया जाए.

'अपराध नियंत्रित करने में सरकार विफल'
पार्टी नेता चन्द्र देव वर्मा ने कहा कि बिहार में नीतीश-मोदी की सरकार अपराध को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रही है. अपराधियों को भाजपा-जदयू सरकार संरक्षण दे रही है. अपराधी निर्दोष लोगों की लगातार हत्या कर रहे हैं. हाल के दिनों में बलिया पुलिस की ओर से निर्दोष महादलित नौजवानों-महिलाओं को बलिया पुलिस हाजत में बंद करने, उनकी निर्मम पिटाई का मामला सामने आया है.

उन्होंने घटना की निंदा करते हुए संलिप्त पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही वीरपुर के छात्र नेता रिषभ पर दर्ज फर्जी मुकदमा भी वापस लेने की मांग की गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

भूमि अधिग्रहण पर रोक की मांग
किसान महासभा के नेता बैजू सिंह ने कहा कि जहां जिला प्रशासन जिले में अपराध को नियंत्रण करने में विफल हो रही है. वहीं जगतपुरा-कसहा के किसानों के उपजाऊ भूमि की अधिग्रहण के विरोध में शांतिपूर्ण धरना दे रहे किसानों पर लाठीचार्ज करना सरकार की अन्यायपूर्ण कार्रवाई है. उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग की है. इस दौरान पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 2, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details