बेगूसराय: भाकपा माले के राज्यव्यापी आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दाम के विरोध में पार्टी कार्यालय कमलेश्वरी भवन से आक्रोश मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान भारी संख्या में पार्टी के युवा कार्यकर्ता शामिल हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजीकी.
यह भी पढ़ें -रोहतास: पेट्रोलियम पदार्थों के किमतों में वृद्धि के खिलाफ किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
इस दौरान भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य नवलकिशोर ने कहा कि लगातार देश में महंगाई बढ़ रही है. पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों वृद्धि हो रही है. लेकिन सरकार इस पर लगाम नहीं लगा रही. केंद्र सरकार ने अमीरों को सुविधा देने के नाम पर गरीबों को लूट रही है. जिसका विरोध आज भाकपा माले के द्वारा किया गया है.
भाकपा माले का विरोध प्रदर्शन 'एक देश एक टैक्स का नारा लगाने वाले प्रधानमंत्री आम उपभोक्ताओं को लुटने के लिए ही जीएसटी के दायरे में पेट्रोल-डीजल को नहीं लाया जा रहा है. पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि वापस नहीं लिया गया तो इसके खिलाफ भाकपा माले आमजनता को सड़क पर उतारेगी.'- नवल किशोर, राज्य कमिटी सदस्य
यह भी पढ़ें -सीही पंचायत के किसानों ने प्रखंड कार्यालय पर किया हंगामा, पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी
'अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जब तेल की कीमतों में गिरावट आ रही है, तो भारत में लागातार मूल्यवृद्धि कर शतक लगा दिया है. यह आसमान छूती मूल्यवृद्धि झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री के मुंह पर करारा तमाचा है. प्रधानमंत्री की गद्दी हथियाने के लिये 30 रुपये लीटर पेट्रोल देने का वादा किया था. मोदी जी अडाणी-अंबानी जैसे कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध तरीके मूल्यवृद्धि की जा रही है.'- चंद्रदेव वर्मा - राज्य उपाध्यक्ष
भाकपा माले ने पीएम का फूंक पुतला माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री को मूल्यवृद्धि का नायक बताते हुए जिले में बढ़ते अपराध पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में कानून का राज समाप्त है.