बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार को एक बड़ी घटना घटी थी. जहां एक खंडहरनुमा घर में खेलने के दौरान बच्चों के हाथ में बम ब्लास्टहो गया. इस घटना में 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, अब तक बच्चों को इलाज के लिए सरकार से किसी प्रकार कोई सहायता राशि नहीं मिली है. इसी बात को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.
प्रशासन से नहीं मिली है कोई सहायता: जहां उन्होंने लिखा कि बम ब्लास्ट से बच्चें बुरी तरह घायल हो गए हैं. यह एक बहुत बड़ा जांच का विषय है. इस घटना से लग रहा है कि उस क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश थी. इसलिए बम रखे गए थे, जिसे खेलने के क्रम में गलती से बच्चों ने उठा लिया. जिन बच्चों के साथ यह घटना घटी उनके परिजनों से मिलकर पता चला है कि उनका परिवार बहुत गरीब परिवार है. प्रशासन या किसी भी व्यक्ति द्वारा उन्हें कोई सहायता नहीं मिली है. ऐस में घायल बच्चों के इलाज के लिए हमारी पार्टी और संगठन हर संभव मदद करेगी. साथ ही प्रशासन से मुआवजा दिलाने में मदद भी करेगी. इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील भी करेगी कि वह भी बच्चों को मदद करें.