बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय बम ब्लास्ट मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे CPI और AISF के नेता, इलाज में मदद करने का किया वादा - पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे CPI और AISF

Bomb Blast Case In Begusarai: बेगूसराय में हुए बम ब्लास्ट में 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र में हुआ है. वहीं, घटना के बाद कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बच्चों के इलाज में हर संभव सहायता करने की बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 7:34 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार को एक बड़ी घटना घटी थी. जहां एक खंडहरनुमा घर में खेलने के दौरान बच्चों के हाथ में बम ब्लास्टहो गया. इस घटना में 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, अब तक बच्चों को इलाज के लिए सरकार से किसी प्रकार कोई सहायता राशि नहीं मिली है. इसी बात को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.

प्रशासन से नहीं मिली है कोई सहायता: जहां उन्होंने लिखा कि बम ब्लास्ट से बच्चें बुरी तरह घायल हो गए हैं. यह एक बहुत बड़ा जांच का विषय है. इस घटना से लग रहा है कि उस क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश थी. इसलिए बम रखे गए थे, जिसे खेलने के क्रम में गलती से बच्चों ने उठा लिया. जिन बच्चों के साथ यह घटना घटी उनके परिजनों से मिलकर पता चला है कि उनका परिवार बहुत गरीब परिवार है. प्रशासन या किसी भी व्यक्ति द्वारा उन्हें कोई सहायता नहीं मिली है. ऐस में घायल बच्चों के इलाज के लिए हमारी पार्टी और संगठन हर संभव मदद करेगी. साथ ही प्रशासन से मुआवजा दिलाने में मदद भी करेगी. इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील भी करेगी कि वह भी बच्चों को मदद करें.

"बेगूसराय के अंदर लगातार अपराधिक घटना घट रही है. इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को मुस्तैद होकर काम करने की जरूरत है. उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. इस सुनसान जगह पर बम कैसे आया यह एक बड़ा सवाल है." - राज किशोर सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य, सीपीआई, बेगूसराय

खंडहरनुमा घर सील:बता दें कि बम ब्लास्ट में नीतीश कुमार, सींटू कुमार, भुल्ली कुमारी, अंकुश कुमार, स्वाति कुमारी जख्मी हो गये. आननफानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने खंडहरनुमा घर को सील कर दिया. फिलहाल बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया है. फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या मे पुलिस बल और ग्रामीण मौजूद है. वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़े-बिहार के बेगूसराय में धमाका, खंडहरनुमा घर में खेलने के दौरान फटा बम, 6 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details