बेगूसराय:गोपाष्टमी के अवसर पर रविवार को जिले भर में गौ प्रेमियों ने गाय की पूजा-अर्चना कर परिवार, समाज, देश और विश्व कल्याण की कामना किया. इस मौके पर तमाम गौशाला में कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिला मुख्यालय स्थित गौशाला में समिति के अध्यक्ष सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, गौशाला के सचिव विनोद हिसारिया एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश समेत अन्य लोगों ने गौ पूजन किया.
गोपाष्टमी पर गाय की पूजा
पूजन के बाद इन लोगों ने कहा कि गौ माता की सेवा में ही मानव मात्र के कल्याण का सार निहित है. गौ माता की सेवा से ही विश्व का कल्याण होगा. गौ माता बचेगी तो धर्म बचेगा, तभी विश्व बचेगा और विश्व की संस्कृति बचेगी. याद रखना होगा कि गौ सेवा और गौ रक्षा दोनों ही अति आवश्यक है. शास्त्र भी कहते हैं कि गौमय वसते लक्ष्मी, गोपाष्टमी उत्सव मूल रूप से गाय के प्रति प्रेम और आस्था के कारण अनादि काल से उत्सव के रूप में मनाया जाता रहा है. इस दिन समाज के सभी लोगों द्वारा मिलकर गौ पूजन करने के बाद गायों को मिष्ठान खिलाने, दीपदान कर पूजन-हवन करने की परंपरा चली आ रही है. 1886 में इस गौशाला की स्थापना समाज केे गौ प्रेमी भक्तों द्वारा की गई थी. तब से आज तक बेहतर प्रबंधन, समर्पण, त्याग और निस्वार्थ सेवा की वजह से निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है.