बेगूसराय: खांजहपुर डबल मर्डर मामले में कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. हालांकि स्थानीय पुलिस ने शक के आधार पर तीन चचेरे भाइयों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. डीएसपी सुरजदेव कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए पुलिस राजेश कुमार, चंदन कुमार और रंजन कुमार को हिरासत में लिया है.
वहीं, दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. आक्रोशित लोग पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग कर रहे हैं. मृतक के पुत्र नीतीश कुमार ने बताया कि सुबह में अपने पिता और दादी को मृत पाया. इसकी सूचना अपने रिश्तेदार जोगिन्द्र सिंह को दिया. पुत्र की मानें तो उसके परिवार का किसी से दुश्मनी नहीं है.
नीतीश कुमार, मृतक का पुत्र बेदर्दी से की गई हत्या
सूचना मिलते ही डीएसपी घटना स्थल पर पड़ताल करने पहुंचे. डीएसपी सूर्यदेव सिंह ने बताया कि हत्या निर्मम तरीके से की गई है. जिसे ध्यान में रख कर पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. अपराधियों की मंशा पूरे परिवार को तो मार देने की थी, इस बिंदु पर भी जांच चल रही है. पुलिस के मुताबिक हत्या धारदार हथियार से की गई है.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट मौत से जंग लड़ रही मृतक की पत्नी
फिलहाल, घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है. बताते चलें कि मृतक मुकेश सिंह की पत्नी रत्ना देवी जिंदगी और मौत से जूझ रही है. मृतक के तीन पुत्र हैं, जिसमें एक अपाहिज है. वहीं, एक बेटा गोलू बेगुसराय में रहकर पढ़ाई करता है, जबकि नीतीश कुमार गांव में ही रहकर पढ़ाई कर रहा है.