बेगूसराय: देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से महिलाओं के साथ मारपीट, हत्या और दुष्कर्म की घटनाको अंजाम दिया जा रहा है. इसी क्रम में बेगूसराय के बलिया थानाक्षेत्र में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि, घटना सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-पटना: कुख्यात अपराधी महेश यादव अपने साथी के साथ गिरफ्तार
दुष्कर्म की घटना
बताया जा रहा है कि बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया गांव में शुक्रवार की शाम 17 वर्षीय किशोरी जब अपने घर के पास खेत में जा रही थी. इसी दौरान पड़ोसी युवक ने उसे जबरन खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया. आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसके सिर पर हसुआ से वार कर घायल कर दिया है. पीड़िता के बयान के आधार पर बलिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस पीड़िता और आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया ने बताया कि दुष्कर्म की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.