बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्यार...तकरार...इंतजार और अब शादी: कोर्ट से लगी मुहर तो प्रेमी जोड़े के खिले चेहरे - कपल ने की शादी

तीन वर्षों से प्यार करने वाले एक प्रेमी जोड़े ने शादी रचाई है. यह प्रेमी जोड़ा तमाम तरह की मुसीबतों से जूझने के बाद भी शादी रचाया. जिस पर कोर्ट ने भी मुहर लगा दिया है.

प्रेमी जोड़े ने की शादी
प्रेमी जोड़े ने की शादी

By

Published : Mar 5, 2021, 6:53 AM IST

बेगूसराय: पिछले कुछ दिनों से एक प्रेमी जोड़ा न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकर खाता फिर रहा था. परिवार की रजामंदी न रहने के कारण युवती के परिजन लगातार युवक और युवती को तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे थे. जिसके बाद प्रेमी जोड़े ने भागकर शादी कर ली. इस शादी से न तो युवती के परिवार की रजामंदी थी और न ही युवक के परिवार वाले खुश थे.

इसे भी पढ़ें:डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ईटीवी भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

प्रेमी जोड़े ने की शादी
गढ़पुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली श्वेता और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सांख गांव के रहने वाले टिंकू पिछले तीन वर्षों से एक दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन यह बात दोनों के परिजनों को पसंद नहीं था. बता दें कि प्रेमी जोड़े के परिजन नाराज होकर न सिर्फ युवक टिंकू और युवती श्वेता पर गोली चलाई, बल्कि युवक के मौसेरे भाई को भी किडनैप कर लिया. तमाम तरह की मुसीबतों से जूझता यह जोड़ा किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार था. लेकिन एक-दूसरे के दामन को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. युवती परिवार वालों से बगावत कर अपने प्रेमी के जान की सलामती की गुहार लगाने थाने पहुंच गई. जिसके बाद वह सुर्खियों में आई. वहीं कोर्ट ने भी इनके प्यार पर मोहर लगा दी और दोनों सदा के लिए एक दूसरे के हो गए.

प्रेमी जोड़े ने की शादी.

ये भी पढ़ें:लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई

लोगों के सहयोग से शादी संपन्न
पोखरिया स्थित एक मंदिर में आम लोगों के सहयोग से यह शादी सम्पन्न कराई गई. कोर्ट के इजाजत के बाद हुए इस शादी में मौजूद लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर रवाना किया. जिसके बाद युवती श्वेता ने लोगों शुक्रिया अदा करके खुशी-खुशी अपने ससुराल के लिए रवाना हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details