बिहार

bihar

बेगूसराय: निबंधन कार्यालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा, कमीशन लेकर की जाती है जमीन की रजिस्ट्री

By

Published : Sep 28, 2019, 11:37 AM IST

बलिया जमीन निबंधन कार्यालय में अधिकारी और कर्मी भ्रष्टाचार की सीमा को लांघ चुके हैं. जमीन का निबंधन बगैर अवैध वसूली के नहीं किया जाता है.

भ्रष्टाचार

बेगूसराय: जमाबंदी की जांच किए बिना फर्जी जमाबंदी पर ही रजिस्ट्री का खुलासा हुआ है. मामला जिले की बलिया निबंधन कार्यालय का है. बताया गया है कि निबंधन कार्यालय के अधिकारी और कर्मी भ्रष्टाचार की सीमा को लांघ चुके है. जमीन का निबंधन बगैर अवैध वसूली के नहीं की जाती है. यहां तक कि किसी भी मोजे के खेसरा पंजी में छेड़छाड़ कर चौर और बहियार की जमीन को भी बास और भीठ की जमीन बता दी जाती है.

कमीशन लेकर जमीन की रजिस्ट्री
सरकारी रोक के बावजूद निबंधन पदाधिकारी द्वारा फर्जी जमाबंदी पर भी अवैध राशि लेकर जमीन की रजिस्ट्री कर दी जाती है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, बताया जाता है कि इस कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी और अधिकारी अपनी मन-मर्जी के मालिक हैं. जब चाहे आते हैं और जब चाहे नहीं आते हैं. सरकार के राजस्व का एक मुख्य साधन निबंधन कार्यालय सरकारी नियमों से नहीं बल्कि यहां की एक महिला अधिकारी के खास नियमों से चलता है.

जमीन निबंधन कार्यालय में भ्रष्टाचार

अधिकारी से कई बार शिकायत कर चुके हैं लोग
बताया जाता है कि इस कार्यालय की एक महिला अधिकारी शाम के 3 बजे अपने कार्यालय आती है और अपनी मर्जी से काम निपटाए बिना भी चली जाती है. इस अधिकारी को यह फर्क नहीं पड़ता है कि दूरदराज के क्षेत्रों से महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आती हैं और अपनी बारी की प्रतीक्षा करती रहती हैं. इस कार्यालय को लेकर लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि इस बारे में वो कई बार अधिकारी से भी शिकायत कर चुके हैं. लेकिन लोगों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details