बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: तिलक समारोह में लॉकडाउन का उल्लंघन, दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर 25 मई तक लॉकडाउन लागू है. इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. इस बीच जिले में एक तिलक समारोह के दौरान गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

लॉकडाउन उल्लंघन पर मुकदमा
लॉकडाउन उल्लंघन पर मुकदमा

By

Published : May 21, 2021, 9:00 AM IST

बेगूसराय:कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने 25 मई तक लॉकडाउनलागू किया है. इसके बावजूद जिले के शामहो थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव में तिलक समारोह में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. लोगों की सूचना पर मौक पर पहुंची पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें :बेगूसराय में CSP के सामने से देर रात बाइक चोरी, वारदात CCTV में कैद

तिलक में गाइडलाइन का उल्लंघन
दरअसल, 19 मई को शामहो थाना के बिजुलिया गांव के रहने वाले रामरक्षी सिंह के पुत्र सीताराम सिंह और मुरारी सिंह के घर तिलक समारोह था. इस दौरान आयोजित समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन किया गया. इसकी सूचना के बाद शामहो थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें :बलिया में SDO और CO ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, लॉकडाउन पालन कराने को लेकर बरती शख्ती

लगातार लापरवाही बरत रहे लोग
बता दें कि सरकार के सख्त दिशा-निर्देश के बाद भी कई लोग शादी समारोहों समेत अन्य आयोजनों में कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं. उम्मीद है कि पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई से लोगों में जागरुकता आयेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details