बेगूसराय: डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को जिले में 4 और कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 31 हो गई है. हालांकि एक संक्रमित व्यक्ति के लगातार दूसरी बार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद जिले में कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त होने वाले व्यक्तियों की संख्या अब 9 हो गई है.
संक्रमण से मुक्त हए व्यक्ति को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि विगत दो-तीन दिनों में जो भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट मिली है, वे सभी विभिन्न प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों में आवासित प्रवासी मजदूर हैं.
17 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव
डीएम ने कहा कि इस प्रकार अब तक 17 प्रवासी मजदूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सभी प्रभावित प्रवासी मजदूरों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाल कर उनके कॉन्टेक्ट में आए लोगों के भी सैंपल जांच के लिए भेजी जा रही है. अब तक चिन्हित 30 कॉन्टेक्ट पर्सन का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. डीएम ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में रेड जोन में आने वाले और 50 साल की आयु से अधिक वाले प्रवासी मजदूरों के सैंपल जांच के लिए भेजी जा रही है.