बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में तीन वर्षों से अधर में लटका है जलमीनार का निर्माण कार्य, ग्रामीणों में असंतोष

बेगूसराय में जलमीनार का निर्माण (Jal Minar Construction In Begusarai) तीन साल से चल रहा है. खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत में धीमी रफ्तार में जलमीनार निर्माण का कार्य चल रहा है. जिससे ग्रामीणों में असंतोष का माहौल है. अभी तक पाइप लाइन भी नहीं बिछाया गया है. पढ़िये पूरी खबर..

बेगूसराय में जल मीनार निर्माण का कार्य
बेगूसराय में जल मीनार निर्माण का कार्य

By

Published : Mar 15, 2022, 8:35 PM IST

बेगूसराय:बिहार केबेगुसराय में गर्मी ने दस्तक दे दी है. सरकार लोगों को पेयजल की सुविधा मुहैया करने में जुटी हुई है. लेकिन खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 8 और 9 में इस गर्मी के मौसम में भी पेयजल मिलने की उम्मीद नहीं है. इसकी मुख्य वजह जलमीनार का निर्माण कार्य अधूरा (Construction Work Of Jal Minar Is Pending) रहना है. करीब तीन साल से जलमीनार का निर्माण कार्य चल रहा है, जो अबतक पूरा नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें-देख लीजिए CM साहब! नल जल योजना से ज्यादा 'टंकी' जमींदोंज हो रही है

तीन साल से चल रहा जलमीनार का निर्माण:भारत नीर निर्मल परियोजना (Bharat Neer Nirmal Project) के तहत दोनों वार्डों में लोगों को पेयजल उप्लब्ध करने की योजना है. पंचायत के मिर्जापुर गांव में लगभग तीन करोड़ की लागत से जलमीनार बनाया जा रहा है. निर्माण कार्य पिछले तीन वर्षों से चल रहा है. जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. जिसके चलते लोगों पर परेशानी हो रही है. निर्माण स्थल पर शौचालय और चारदीवारी का भी निर्माण नहीं हुआ है.

पाइप लाइन बिछाने का काम अधूरा: निर्माण स्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. इतना ही नहीं इस जलमीनार से मुहल्लावासियों के घर तक पाइप लाइन बिछाने और कनेक्शन जोड़ने का कार्य अब तक अधूरा है, जिससे इन दोनों वार्डों के लोगो में असंतोष व्याप्त है. वहीं इस काम में लगे ठेकेदार के कार्यशैली से लोग नाखुश है.

ठेकेदार कर रहा मनमानी: वार्ड नंबर 8 और 9 के लोगों ने बताया कि इस पंचायत में वार्ड संख्या 1 से 7 और वार्ड 10 से 13 तक नलजल योजना चल रही है. सभी वार्डों में लोगों को पीने के लिए शुद्ध जल उपलब्ध हो रही है. बाड़ा पंचायत के सभी वार्डों में भारत निर्मल जल योजना से पेजल आपूर्ति की जा रही है. लेकिन मिर्जापुर में संवेदक की लापरवाही से निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. गर्मी के मौसम में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है. निर्माण कार्य को तेज करने की मांग जब संवेदक से किया जाता है, ठेकेदार लोगों की बात को अनसुना कर देता है.

ये भी पढ़ें-दरभंगा: नल-जल योजना का जलमीनार उद्घाटन से पहले ही धाराशायी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details