बेगूसराय:बिहार केबेगुसराय में गर्मी ने दस्तक दे दी है. सरकार लोगों को पेयजल की सुविधा मुहैया करने में जुटी हुई है. लेकिन खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 8 और 9 में इस गर्मी के मौसम में भी पेयजल मिलने की उम्मीद नहीं है. इसकी मुख्य वजह जलमीनार का निर्माण कार्य अधूरा (Construction Work Of Jal Minar Is Pending) रहना है. करीब तीन साल से जलमीनार का निर्माण कार्य चल रहा है, जो अबतक पूरा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-देख लीजिए CM साहब! नल जल योजना से ज्यादा 'टंकी' जमींदोंज हो रही है
तीन साल से चल रहा जलमीनार का निर्माण:भारत नीर निर्मल परियोजना (Bharat Neer Nirmal Project) के तहत दोनों वार्डों में लोगों को पेयजल उप्लब्ध करने की योजना है. पंचायत के मिर्जापुर गांव में लगभग तीन करोड़ की लागत से जलमीनार बनाया जा रहा है. निर्माण कार्य पिछले तीन वर्षों से चल रहा है. जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. जिसके चलते लोगों पर परेशानी हो रही है. निर्माण स्थल पर शौचालय और चारदीवारी का भी निर्माण नहीं हुआ है.
पाइप लाइन बिछाने का काम अधूरा: निर्माण स्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. इतना ही नहीं इस जलमीनार से मुहल्लावासियों के घर तक पाइप लाइन बिछाने और कनेक्शन जोड़ने का कार्य अब तक अधूरा है, जिससे इन दोनों वार्डों के लोगो में असंतोष व्याप्त है. वहीं इस काम में लगे ठेकेदार के कार्यशैली से लोग नाखुश है.