बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Disqualified: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, बोले- 'राहुल गांधी जनता के दिल में बसते हैं' - ETV bharat news

सूरत कोर्ट से सजा का एलान होने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी है. इससे देशभर में सियासी भूचाल आ गया है. शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्तओं ने बेगूसराय के बखरी प्रखंड के आंबेडकर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ और राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

By

Published : Mar 24, 2023, 7:14 PM IST

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म (Congress workers burnt the effigy of PM Modi) करने के फैसले को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बखरी प्रखंड के आंबेडकर चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में पूंजीपति और उद्योगपतियों के खिलाफ आवाज उठाई इसका परिणाम है कि उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई.

ये भी पढ़े : Rahul Gandhi Disqualified: 'आनन-फानन में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना स्वाभाविक नहीं, पूरा देश आश्चर्यचकित'

राहुल गांधी झूकने वालों में से नहीं:बखरी प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कंचन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि एक सुनियोजित तरीके से पहले एक मामूली से ब्यान पर कोर्ट में केस दायर किया गया. फिर जज बदला गया और जब लगा कि राहुल गांधी झूकने वालों में से नहीं, तो दवाब डालकर फैसला सुनाया गया. सरकार को यह मालूम होना चाहिए कि राहुल जनता के दिल में बस्ते हैं. राहुल किसी सदन की सदस्य्ता का मोहताज नहीं है.

सदन से सड़क तक होगा संघर्ष:जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि इस शड्यंत्र के बाबजूद सरकार की चोरी और सीनाजोरी के खिलाफ राहुल गांधी और उनके साथ-साथ हम जैसे कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सदन से सड़क तक संघर्ष करता रहेगा. इस मौके पर जिला महासचिव सावन कुमार ने कहां की आज का दिन काला अध्याय मे लिखा जायेगा. राहुल गांधी ने सदन में पूंजीपति और उद्योगपतियों के खिलाफ आवाज उठाई इसका परिणाम है कि उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई.

राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी:सावन कुमार ने बताया की सच कहना बगावत है तो कि समझो हम बागी है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ और राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम में जिला महासचिव सावन कुमार, बिहार प्रदेश कांग्रेस सदस्य कुमार रत्नेश टूल्लु, केदार केसरी, रामबिलास चौरसिया, ब्रजमोहन पोद्दार, परमानन्द राय, सुनील वर्मा, शंकर सिंह, हितों सदा, कमल साहू आदि मौजूद थे.

"राहुल गांधी ने सदन में पूंजीपति और उद्योगपतियों के खिलाफ आवाज उठाई इसका परिणाम है कि उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता की अंतिम सांस तक लड़ेगा. लोकतंत्र की नींव को खोदने वाली इस सरकार के हर प्रयास को नाकाम करने के लिये हम लड़ते रहेंगे." -अर्जुन सिंह, जिलाध्यक्ष

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details