बेगूसराय: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के गढ़ में चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. खुद प्रदेश अध्यक्ष बार-बार बेगूसराय का दौरा कर रहे हैं. अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने के लिए बेगूसराय में सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है.
गुरुवार से शुरू हुए इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और स्थानीय विधायक अमिता भूषण ने किया. इस मौके पर मदन मोहन झा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार शांति भंग करने में लगी है. सरकार समय-समय पर लोगों को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. जिसे जनता बड़ी मुस्तैदी से विफल कर रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार लोगों को आपस में उलझा रही है.
कांग्रेस विधायक अमिता भूषण 'दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार'
दिल्ली हिंसा पर अफसोस जाहिर करते हुए मदन मोहन झा ने लोगों से बहकावे में नहीं आने की अपील की. दिल्ली में हिंसा के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया है. उनका कहना है कि दिल्ली की व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है.
ये भी पढ़ेंःभुवनेश्वर में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे CM नीतीश कुमार
स्थानीय कांग्रेस विधायक अमिता भूषण ने कहा कि सेवा दल से जुड़े कार्यकर्ता कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर पहुंचा रहे हैं. हालांकि, समय के साथ-साथ इसमें स्थिरता आई है, जिसे दूर करने के लिए प्रशिक्षण शिविर कारगर साबित होगी. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विधायक ने इसे चुनाव की तैयारी बताया है. प्रशिक्षण शिविर 7 दिनों तक चलने वाली है. इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का मंत्र दिया जाएगा.