बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर जमकर प्रदर्शन किया (Congress Protest On Rising Inflation In Begusarai). कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष अमिता भूषण के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने हाथों में सिलेंडर की तस्वीर और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला भी जलाया.
ये भी पढ़ें-Diesel Price Hike: तेल के दाम बढ़ने से लोग परेशान, कहा- 'जल्द से जल्द महंगाई पर रोक लगाए सरकार'
बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन:महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस ने पीएम का पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जब तक पांच राज्यों में चुनाव था, तब तक पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई और चुनाव खत्म होते ही रोजाना दाम में बढ़ोतरी की जा रही है.