बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता तारिक अनवर का नीतीश कुमार पर तंज, कहा- दो नाव पर सवारी करते हैं CM - तारिक अनवर का नीतीश कुमार पर तंज

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अब भरोसे के लायक नहीं रहे. वे महागठबंधन को धोखा दे चुके हैं.

तारिक अनवर
तारिक अनवर

By

Published : Feb 12, 2020, 8:48 PM IST

बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव आने में कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. लेकिन सियासत जोरों पर है. एक कार्यक्रम के सिलसिले में बेगूसराय पहुंचे कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतश कुमार को दो नाव पर सवारी करने की आदत है. तारिक अनवर ने ये भी कहा कि बीजेपी पर दबाव बनाने के लिए सीएम कभी-कभी बयानबाजी भी करते हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं. दिल्ली के चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत प्राप्त मिला. वहीं बीजेपी दूसरे स्थान पर रही. लेकिन सबसे दुखद स्थिति कांग्रेस की हुई, जिसे एक भी सीट दिल्ली के विधानसभा चुनाव में नहीं मिली. दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही सभी पार्टियों के नेताओं का रुख बिहार की ओर है.

बेगूसराय से ईटीवी भारत की खबर

'नीतीश कुमार पर नहीं है भरोसा'

बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर तारिक अनवर ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की बुरी स्थिति होगी. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन को धोखा दे चुके हैं. उन्हें बीजेपी के साथ ही चुनाव लड़ना है और रही बात उनके महागठबंधन में शामिल होने की तो जिन्होंने धोखा दिया उसे फिर कैसे शामिल किया जा सकता है. कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि अब नीतीश कुमार पर कभी भी भरोसा नहीं किया जा सकता है. बता दें कि इस मौके पर तारिक अनवर के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details