बेगूसराय:जिला कांग्रेस कमिटी ने रविवार को कांग्रेस भवन के सभागार में ग्राम रक्षा दल और पुलिस मित्र के 125 सदस्यों को सम्मानित किया. मौके पर विधायक अमिता भूषण के नेतृत्व में सभी को लाठी और टॉर्च दिया गया.
सरकार ने नहींं दिया मानदेय
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमिता भूषण ने कहा कि ग्राम रक्षा दल का सरकारी कॉन्सेप्ट एक सकारात्मक सोच थी. जिस सोच के साथ इन्हें नियुक्त किया गया था. इन्होंने उससे आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी भी निभाई. लेकिन सरकार और प्रशासन के रवैये से ये दुखी हैं. इन्हें ना मानदेय दी गई और ना ही ड्यूटी के दौरान जरूरी आवश्यक सुविधा और सामान दिया गया.
योगदान की सराहना
इस मौके पर विधायक अमिता भूषण ने कहा कि कई बार इस संदर्भ में विधानसभा में आवाज उठाने पर भी सरकार ने इनकी समस्याओं के निष्पादन के लिए जवाब देना उचित नहीं समझा. आज कांग्रेस पार्टी इनके योगदान की सराहना करती है और इनका सम्मान करती है.