बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: कांग्रेस ने 125 ग्राम रक्षा दल को टॉर्च और लाठी देकर किया सम्मानित - कांग्रेस ने किया सम्मानित

बेगूसराय में कांग्रेस कमिटी ने 125 ग्राम रक्षा दल को टॉर्च और लाठी देकर सम्मानित किया गया. विधायक अमिता भूषण ने कहा कि ग्राम रक्षा दल को मानदेय नहीं दिया गया है.

begusarai
टॉर्च देकर किया सम्मानित

By

Published : Sep 20, 2020, 10:23 PM IST

बेगूसराय:जिला कांग्रेस कमिटी ने रविवार को कांग्रेस भवन के सभागार में ग्राम रक्षा दल और पुलिस मित्र के 125 सदस्यों को सम्मानित किया. मौके पर विधायक अमिता भूषण के नेतृत्व में सभी को लाठी और टॉर्च दिया गया.

सरकार ने नहींं दिया मानदेय
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमिता भूषण ने कहा कि ग्राम रक्षा दल का सरकारी कॉन्सेप्ट एक सकारात्मक सोच थी. जिस सोच के साथ इन्हें नियुक्त किया गया था. इन्होंने उससे आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी भी निभाई. लेकिन सरकार और प्रशासन के रवैये से ये दुखी हैं. इन्हें ना मानदेय दी गई और ना ही ड्यूटी के दौरान जरूरी आवश्यक सुविधा और सामान दिया गया.

योगदान की सराहना
इस मौके पर विधायक अमिता भूषण ने कहा कि कई बार इस संदर्भ में विधानसभा में आवाज उठाने पर भी सरकार ने इनकी समस्याओं के निष्पादन के लिए जवाब देना उचित नहीं समझा. आज कांग्रेस पार्टी इनके योगदान की सराहना करती है और इनका सम्मान करती है.

कांग्रेस के समर्थन में दल
कांग्रेस जिला कमिटी की ओर से सम्मान पाकर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने कहा कि आने वाले दिनों में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो, सरकार उनके लिए जरूर कुछ ना कुछ करेगी. इसी सोच के साथ बिहार तकरीबन 40 हजार ग्राम रक्षा दल कांग्रेस के समर्थन में उतरी है. उन्होंने कहा कि ग्राम रक्षा दल का कांसेप्ट भी कांग्रेस ने ही लाया था.

कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि ग्राम रक्षा दल जिस सम्मान और मानदेय के हकदार हैं. उस पर सरकार का निष्ठुर रवैया दुखी करने वाला है. हमारा प्रयास है कि इन्हें इनका वाजिब हक और सम्मान मिले. जिसके लिए हमारी पार्टी हमेशा इनके साथ खड़ी मिलेगी.

मौके पर चुनचुन राय, रामप्रकाश सिंह, डॉ. रजनीश सिंह, कुमार रत्नेश टुल्लू, राघव कुमार और अमन प्रियदर्शी समेत ग्राम रक्षादल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details