बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चुनावी सरगर्मी तेज है. सभी पार्टी चुनावी तैयारी में जोर-शोर से जुटी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपने संगठनात्मक स्थितियों का जायजा लेने के लिए एक बैठक आयोजित की. जिसमें पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा शामिल हुए.
इस बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. इस बार पार्टी अधिक से अधिक सीटों पर दावा करेगी. वहीं, पार्टी इस बार सिटिंग एमएलए का पत्ता साफ नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है और एनडीए का पत्ता साफ हो जाएगा.