बेगूसराय:जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह के अध्यक्षता में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 136वॉ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह के खिलाफ कांग्रेस का निंदा प्रस्ताव लाया गया.
कांग्रेस 136वॉ स्थापना दिवस मनाएगा
अध्यक्ष ने कहा कि हर साल की भांति इस बार भी अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 136वॉ स्थापना दिवस 28 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम का प्रभार जिला कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सिंह को दिया गया और पार्टी के सभी पदाधिकारी उनका सहयोग करेंगे. जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सभी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने में अपनी साकारात्मक भूमिका निभाएंगे.