बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पूजा में डांस के दौरान दो पक्षों में मारपीट, दो घायल - Chhath Puja begusarai

घटना के बारे में बताया जाता है कि जिले के गढ़पुरा वार्ड संख्या 8 में छठ को लेकर दो अलग-अलग जगहों पर डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह बात दूसरे पक्ष के लोगों को काफी नागवार गुजरी और उसने घर में घुसकर पिता-पुत्रों की जमकर धुनाई कर दी.

छठ पूजा में आयोजित डांस कार्यक्रम में खुनी संघर्ष

By

Published : Nov 3, 2019, 1:08 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 1:56 PM IST

बेगूसराय:जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र में छठ पूजा के दौरान आयोजित डांस प्रोगाम में खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया.जहां दोनों घायलों की हालात गंभीर बताई जा रही है.

घायल को अस्पताल ले जाते लोग

लोहे के रॉड से की पिटाई
घटना के बारे में बताया जाता है कि जिले के गढ़पुरा वार्ड संख्या 8 में छठ को लेकर दो अलग-अलग जगहों पर डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह बात दूसरे पक्ष के लोगों को काफी नागवार गुजरी और उसने घर में घुसकर पिता-पुत्रों की जमकर धुलाई कर दी. इस घटना के दोनों पिता-पुत्र की हालात काफी गंभीर बताए जा रहे है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

घर पर अकेले थे दोनों पीड़ित
इस घटना के संबंध में पीड़ित की छठ व्रती मां बूतल देवी का कहना था कि छठ व्रत के बाद मैं गांव के मंदिर में पूजा करने गई थी. इस दौरान गांव के महादेव नामक दबंग व्यक्ति ने हमारे पति कपिलदेव महतो और हमारे बेटे वलबीर महतो को घर में अकेला पाकर अचानक लोहे के रॉड और अन्य धारदार हथियार से हमला बोल दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

पीड़ित की मां

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. इस मामले पर फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि घायलों के होश में आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 3, 2019, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details