बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम के बाद बेगूसराय में भी सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ परिवाद दायर

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि राहुल गांधी कोकीन का सेवन करते हैं, जो अक्षम्य अपराध है. स्वामी के इस बयान को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है.

पप

By

Published : Jul 13, 2019, 8:19 AM IST

बेगूसरायः कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार ने भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पर न्यायालय में एक परिवाद दायर किया है. ये परिवाद बीते दिनों राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामला को लेकर है.

राहुल गांधी पर की थी अभद्र टिप्पणी
बेगूसराय व्यवहार न्यायालय में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने परिवाद पत्र दायर किया है. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी को कोकिन का सेवन करने वाला बताया है जो सही नहीं है. वो पहले भी कई बार इसी तरह की टिप्पणी करते रहे हैं. जिससे हम आहत होकर ऐसा कर रहे हैं.

कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार व अन्य

सासाराम में भी हुआ मामला दर्ज
बता दें इससे पहले सासाराम में भी भाजपा नेता व राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ व्यवहार न्यायालय में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विवेक कुमार ने परिवाद दायर किया था. परिवाद दायर करने के बाद विवेक कुमार ने कहा था कि राहुल गांधी देश के सांसद हैं. गांधी परिवार से आते हैं, जिसे देश ही नहीं पूरा विश्व जानता है. राहुल गांधी के बारे में इस तरह की बात कहना अशोभनीय है.

क्या थी सुब्रमण्यम स्वामी की टिप्पणी?
मालूम हो कि सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि राहुल गांधी कोकीन का सेवन करते हैं, जो अक्षम्य अपराध है. स्वामी के इस बयान को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सुब्रमण्यम स्वामी के आए दिन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करते हैं और इसी बात को लेकर कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार ने न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details