बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में 25 दिसंबर तक में ठंड का सितम, घने कोहरे में गुम रहेंगी सड़कें - बेगूसराय में 25 दिसंबर तक में ठंड का सितम

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार बेगूसराय सहित आसपास के इलाकों में ठंड का सितम आने वाले दिनों में भी जारी (Cold increased in Begusarai)  रहेगा. बेगूसराय में अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेंटीग्रेड और अधिकतम तापमान अधिकतम 25 डिग्री तक जाएगा.

बेगूसराय में 25 दिसंबर तक में ठंड का सितम
बेगूसराय में 25 दिसंबर तक में ठंड का सितम

By

Published : Dec 24, 2022, 1:37 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में ठंड (Cold increased in Begusarai) अपना असर दिखाने लगा है. बीते दो दिनों से न्यूनतम तापमान में गिरावट के वजह से ठंड बढ़ी है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि जिले में अगले दो दिनों तक कई जगहों पर आसमान साफ रहेगें. जबकि सर्द हवाओं के कारण ठंड के साथ कनकनी बढ़ (Cold increased in Begusaraidue to westerly wind) सकती है. जिले में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेंटीग्रेड और अधिकतम तापमान अधिकतम 25 डिग्री रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-पछुआ हवा के कारण मोतिहारी में बढ़ी ठंड, कोहरे की वजह से धीमी पड़ी वाहनों की रफ्तार


बेगूसराय में बढ़ा ठंड का असर:बेगूसराय में कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को जिले के तापमान में हल्की गिरावट के वजह से ठंड बढ़ी है. लेकिन बीते दो दिनों के मुकाबले शानिवार को हवा तेज रहने की संभावना है. अगले 2 दिनों तक 9 डिग्री सेंटीग्रेड न्यूनतम तापमान होगा. जबकि अधिकतम तापमान अधिकतम 25 डिग्री तक रहने की संभावना है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन सुबह और शाम कुहासा छाया रहेगा.

ठंड के साथ हवा भी खराब:बेगूसराय के लोगों को पर्यावरण की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक ओर जहां जिले में ठंड अपना पैर पसार रही है. वहीं जिले में हवा की गुणवत्ता भी लगातार खराब होती जा रही है. जिले का वायु प्रदुषण बहुत खराब श्रेणी में है. शनिवार की सुबह बेगूसराय इलाके में AQI 336 दर्ज किया गया है

ये भी पढ़ें-बिहार में पछुआ हवा की रफ्तार ने बढ़ाई ठंड, अगले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details