बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगुसराय: ठंड के कारण लोग घर में हुए कैद, बदला गया स्कूल का समय - स्कूलों के समय में परिवर्तन

स्थानीय लोग प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण नाराज है. इस बाबत स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है. लोगों का कहना है कि वे आपस में चंदा जमा कर अलाव जला रहे हैं.

बेगुसराय
ठंढ से जनजीवन अस्त-व्यस्त

By

Published : Dec 21, 2019, 2:04 AM IST

बेगूसराय: जिले में विगत दिनों हुई बरसात के बाद ठंड का कहर बढ़ गया है. इस वजह से जिलावासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कंपकंपाती ठंड ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. मौसम की बेरुखी से लोग दिन में भी अपने घरों में दुबके रहे. सिर्फ जरूरी कामों के लिए शहरवासी अपने घरों से बाहर निकल रहें है. शहर में बढ़ रही ठंड से एक ओर जहां गर्म कपड़ों के बाजार में रौनक बढ़ गई है, वहीं मजदूरों की जीविका पर संकट मंडरा रहा है.

शहर में बढ़ी ठंड से एक ओर गर्म कपड़ों के दुकानदारों के चेहरे खिल उठे है. वहीं स्थानीय लोग प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण नाराज है. इस बाबत स्थानीय राजेंद्र सिंह बताते है कि जिला प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है. लोगों का कहना है कि वे आपस में चंदा जमा कर अलाव जला रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गर्म कपड़ों के बाजार में बढ़ी रौनक
एक ओर जहां पारा लुढ़कने के साथ ही ठंड से जिलावासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं, गर्म कपड़ों के बाजार में रौनक काफी बढ़ गई है. इस बाबत छात्रा श्वेता कुमारी बताती है कि ठंड चाहे कितनी भी हो पढ़ाई और अन्य जरूरी काम नहीं छोड़ सकती. कपड़ों के दुकानदार सहदेव सिंह बताते है कि ठंड बढ़ने की वजह से बाजार में गर्म कपड़ो की मांग बढ़ गई है. दुकान पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है.

गर्म कपड़े की खरीददारी करते हुए लोग

'स्कूल के समय में किया गया परिवर्तन'
ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाप्रशासन ने स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश दिया है. इस मामले पर नगर आयुक्त अब्दुल हमीद का कहना है कि जिला प्रशासन मामले पर नजर बनाए हुए है. ठंड को देखते हुए. जल्द ही अलाव की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details