बेगूसराय: जिले में विगत दिनों हुई बरसात के बाद ठंड का कहर बढ़ गया है. इस वजह से जिलावासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कंपकंपाती ठंड ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. मौसम की बेरुखी से लोग दिन में भी अपने घरों में दुबके रहे. सिर्फ जरूरी कामों के लिए शहरवासी अपने घरों से बाहर निकल रहें है. शहर में बढ़ रही ठंड से एक ओर जहां गर्म कपड़ों के बाजार में रौनक बढ़ गई है, वहीं मजदूरों की जीविका पर संकट मंडरा रहा है.
शहर में बढ़ी ठंड से एक ओर गर्म कपड़ों के दुकानदारों के चेहरे खिल उठे है. वहीं स्थानीय लोग प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण नाराज है. इस बाबत स्थानीय राजेंद्र सिंह बताते है कि जिला प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है. लोगों का कहना है कि वे आपस में चंदा जमा कर अलाव जला रहे हैं.