बेगूसराय: भारतीय निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए सी-विजिल एप को लांच किया है. इसका असर जिले में दिखाई देने लगा है. सी-विजिल एप के चलते बीजेपी के विधान परिषद के मुख्य सचेतक और एमएलसी रजनीश कुमार पर नगर थाना में आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है.
सी-विजिल एप के लपेटे में आए BJP एमएलसी, COC के तहत FIR दर्ज - coc
लोकसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग सख्त है. इसके लिए आयोग ने मोबाइल एप सी-विजिल लांच किया है, जो असर दिखा रहा है.
रजनीश कुमार सिंह (बांये में)
सी-विजिल एप के जारी होते ही आम लोग नेताओं की पोल पट्टी खोलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जिले में इस एप के लपेटे में बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार सिंह आ गए हैं. इनके खिलाफ एक नागरिक ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज की. इसके बाद 10 मिनट के अंदर कार्रवाई करते हुए एमएमसीसी की टीम ने मामला दर्ज करा दिया.
अब तक दो के खिलाफ कार्रवाई
टीम ने कार्रवाई करते हुए एमएलसी रजनीश कुमार सिंह के बैनर को पोल से उतारा दिया. इस मामले में सदर एसडीओ ने रजनीश कुमार सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज कराया है. बेगूसराय में अब तक आचार संहिता के दो मामले दर्ज हो चुके हैं. सी-विजिल एप से हो रही शिकायतों के बाद नेताओं में काफी हड़कंप मची हुई है.