बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में एक ही परिवार के 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत मामले में सीएम नीतीश ने शोक जताया है. दुर्घटना में मृतक के परिजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा की है. सीएम नीतीश ने कहा है कि ''यह घटना काफी दुखद है. मैं इससे मर्माहत हूं.'' मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजन को अविलंब 4-4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया.
सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान: वहीं एसडीओ तेघरा ने भी हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर मरने वालों की पुष्टि की. सरकार की ओर से मिलने वाली 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की साथ ही कबीर अंत्येष्टि के तहत तत्काल 12 हजार रुपए दिया गया. इस हादसे में घर में बंधी कई बकरियां भी जलकर मर गईं. इस वाकये के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. बता दें किअरवा पंचायत निवासी नीरज पासवान, पत्नी कविता देवी के साथ घर में सो रहे थे. तभी शॉर्ट सर्किट से घर में आ लग गई.