बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: शिक्षा विभाग में करोड़ों रुपये की राशि गबन करने वाला फरार क्लर्क गिरफ्तार - Bicycle and costume scam

बेगूसराय के डंडारी थाना क्षेत्र के मेहागांव से सर्व शिक्षा अभियान के तहत करोड़ों रुपये की राशि को गबन करने के मामले में क्लर्क नवीन को गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी सात साल से फरार चल रहा था.

क्लर्क गिरफ्तार
क्लर्क गिरफ्तार

By

Published : Dec 29, 2020, 6:52 AM IST

बेगूसराय: सर्व शिक्षा अभियान के तहत करोड़ो राशि को गबन करने वाले आरोपी क्लर्क को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी पिछले सात सालों से फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी डंडारी थाना क्षेत्र के मेहागांव से हुआ है.

करोड़ों रुपये का गबन
सर्व शिक्षा अभियान के तहत साइकिल और पोशाक के लिए दिए गए राशि में से डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक गबन का मामला सामने आया था. सात सालों से फरार चल रहे मुख्य आरोपी क्लर्क नवीन कुमार शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर लंबे समय से उसके पीछे पड़ी डंडारी थाना की पुलिस ने मेहागांव से उसे गिरफ्तार किया है.

क्लर्क चल रहा था फरार
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार क्लर्क के अलावा तीन और लोगों पर नगर थाना में 17 सितंबर 2013 को कांड संख्या 594/13 के तहत एक करोड़ 57 लाख रुपए गबन का मामला दर्ज कराया गया था. मामले को लेकर क्लर्क नवीन पर दायर करने की प्रक्रिया भी तत्कालीन जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा की गई थी, लेकिन वह फरार चल रहा था.

अब नवीन की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में सुराग मिलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details