बेगूसराय: सर्व शिक्षा अभियान के तहत करोड़ो राशि को गबन करने वाले आरोपी क्लर्क को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी पिछले सात सालों से फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी डंडारी थाना क्षेत्र के मेहागांव से हुआ है.
करोड़ों रुपये का गबन
सर्व शिक्षा अभियान के तहत साइकिल और पोशाक के लिए दिए गए राशि में से डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक गबन का मामला सामने आया था. सात सालों से फरार चल रहे मुख्य आरोपी क्लर्क नवीन कुमार शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर लंबे समय से उसके पीछे पड़ी डंडारी थाना की पुलिस ने मेहागांव से उसे गिरफ्तार किया है.