बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: डीएम के निर्देश पर खत्म हुई सफाईकर्मियों की हड़ताल - जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के हस्तक्षेप के बाद नगर निगम के सफाई कर्मियों और नगर निगम के प्रशासन के बीच चल रहा विवाद खत्म हो चुका है और अब सफाईकर्मी रविवार से काम पर लौट आएंगे.

डीएम के निर्देश पर खत्म हुआ सफाईकर्मियों का हड़ताल

By

Published : Sep 7, 2019, 11:47 PM IST

बेगूसराय: जिले में दस दिनों से धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया. डीएम के अल्टीमेटम के बाद 10वें दिन जिला प्रशासन ने हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से बात कर उनकी हड़ताल खत्म करवायी.

सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त
जिले में डीएम के अल्टीमेटम के बाद आखिरकार जिला प्रशासन और सफाई कर्मियों की वार्ता के बाद 10 वें दिन सफाई कर्मियों ने अपना हड़ताल वापस ले लिया है. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गई है.

राजीव कुमार, डिप्टी मेयर

खर्च का भार उठाएगा नगर निगम
डीएम अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर सदर एसडीएम संजीव चौधरी ने मध्यस्थता कर सफाई कर्मियों की हड़ताल को समाप्त करवाया. सफाई कर्मियों की मुख्य मांग थी कि उन्हें कम से कम 400 रोज मजदूरी मिलनी चाहिए, जिससे नगर-निगम ने पीएफ सहित 395 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से तय कर दिया. साथ ही सफाई कर्मियों को वर्दी इंश्योरेंस और चिकित्सा में होने वाले खर्च का भार भी नगर निगम उठाएगी.

डीएम के निर्देश पर खत्म हुई सफाईकर्मियों की हड़ताल

जल्द काम पर लौटेंगे सफाईकर्मी
गौरतलब है कि नगर-निगम सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से पूरे शहर की स्थिति बदतर हो गई थी और लोगों को खासी परेशानी हो रही थी. बहरहाल जो भी हो देर से ही सही जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के हस्तक्षेप के बाद नगर-निगम के सफाई कर्मियों और नगर निगम के प्रशासन के बीच चल रहा विवाद खत्म हो चुका है और अब सफाईकर्मी रविवार से काम पर लौट आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details