बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: ठंड का कहर जारी, 15 जनवरी तक बंद रहेंगे 1 से 8 तक की कक्षा - District Education Officer Devendra Kumar Jha

जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने कहा कि शिक्षकों को सैलरी देने के बहाने स्कूलों का संचालन करते हैं. ऐसे में किसी बच्चे के साथ अप्रिय घटना होती है तो स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jan 13, 2020, 8:02 PM IST

बेगूसराय: जिले में ठंड का कहर जारी है. इससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने आगामी 15 जनवरी तक वर्ग 1 से 8 तक के विद्यालय बंद रखने का निर्देश दिया है. वहीं, निजी विद्यालयों को बंद रखने के लिए कड़ी चेतावनी भी दी है.

पूरे प्रदेश के लोग ठंड की वजह से परेशान हैं. इसका असर बेगूसराय में भी देखनों को मिल रहा है. शहर के चौक- चौराहों पर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड को देखते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को 15 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. इस दौरान 1 से 8 तक की कक्षा के सभी स्कूल बंद रहेंगे.

जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा का बयान

ये भी पढ़ें: 208 शिक्षाविदों ने PM को लिखा पत्र, कैंपस में हिंसा के लिए लेफ्ट विंग को बताया जिम्मेदार

'स्कूल प्रबंधन पर होगी कार्रवाई'
जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने कहा कि आदेश के बाद कुछ निजी संस्थान हर माह फी वसूलने के उद्देश्य से स्कूलों खोले रखते हैं. शिक्षकों को सैलरी देने के बहाने स्कूलों का संचालन करते हैं. ऐसे में किसी बच्चे के साथ अप्रिय घटना होती है, स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details