बेगूसराय: बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई एक व्यक्ति की मौत का मामला आज एक बार फिर गरमा गया. इस मामले को लेकर तेघड़ा विधायक रामजतन सिंह और बरौनी के बीडीओ बीरेंद्र कुमार आपस में ही भिड़ गए. मामला इतना गर्म हो गया कि बात-बात में विधायक गुस्से में आकर कुर्सी से खड़े हो गए और बीडीओ को उंगली दिखाने लगे.
यह भी पढ़ें-सारणः इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
विधायक और बीडीओ आपस में उलझे
विधायक के उंगली दिखाने के बाद बीडीओ ने भी विधायक को करारा जवाब दिया. बाद में मामला गरमाता देख कर मौके पर मौजूद पुलिस ने पहले तो दोनों को समझाने की भरपूर कोशिश की. लेकिन बात नहीं बनते देख कर अंत मे बीडीओ को जैसे-तैसे लेकर भीड़ से अलग किया.
भीड़ ने बीडीओ के खिलाफ की नारेबाजी
इस दौरान भीड़ ने बीडीओ को जाते देख जमकर नारेबाजी की. बीडीओ और विधायक के बीच की 'तू-तू मैं-मैं' इलाके में चर्चा का बिषय बना हुआ है.
मामला सुलाझाने की बजाए खुद उलझे
दरअसल सोमवार को बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बरौनी डेयरी में काम करने वाले एक प्राइवेट मजदूर की मौत हो गई थी. जिसके बाद नाराज लोगों ने छह घंटे तक जीरो माइल से बरौनी जाने वाली सड़क को मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया. इसी सिलसिले में मौके पर लोगों को समझाने बुझाने बीडीओ और विधायक पहुंचे थे. जिसके बाद दोनों में 'तू-तू मैं-मैं' शुरू हो गई.
विधायक और बीडीओ आपस में उलझे गुस्से में कुर्सी से खड़े हो गए विधायक
मामला इतना गरमा गया कि बात-बात में विधयाक गुस्से में आकर कुर्सी से खड़े हो गए और बीडीओ को डांटने लगे. इस दौरान बीडीओ ने भी विधायक से जवाब-तलब शुरू कर किया.
बीडीओ को भीड़ से निकाला गया
मामला गरमाता देख मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारी ने पहले तो दोनों को समझाने की खूब कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनते देख कर अंत मे बीडीओ को जैसे-तैसे भीड़ से अलग किया गया.