बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: प्रदर्शन के दौरान बरौनी रिफाइनरी के दो मजदूर संगठन आपस में भिडे़ - बरौनी रिफाइनरी के श्रमिक यूनियनों का चुनाव

बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी के दो मजदूर संगठन के प्रदर्शन के दौरान टाउनशिप में हंगामा हुआ. इस दौरान दोनों संगठनों के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से हाथापाई भी की गई.

प्रदर्शन के दौरान आपस में भिड़े दो संगठन

By

Published : Oct 14, 2019, 1:54 PM IST

बेगूसराय:जिले में बीती रात दो संगठनों में झड़प हो गई. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. दोनों संगठन के लोगों के बीच मारपीट भी हुई. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन आक्रोशित लोग शांत नहीं हुए. गुस्साए लोगों ने आगजनी भी की.

दरअसल, बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी के दो मजदूर संगठन के प्रदर्शन के दौरान टाउनशिप में हंगामा हुआ. इस दौरान दोनों संगठनों के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से हाथापाई भी की गई. सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

लोगों ने की आगजनी

निजीकरण का किया विरोध
बरौनी रिफायनरी के बीटीएमयू ने उद्योगों के निजीकरण करने के विरोध में सरकार के खिलाफ टाउनशिप के श्री कृष्ण प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया. उसी दौरान श्रमिक विकास परिषद के लोगों ने बीटीएमयू के विरोध में पुतला जलाया. इस दौरान बीटीएमयू की ओर से केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की जा रही थी. तभी श्रमिक विकास परिषद के लोगों ने सरकार के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी और मामला बढ़ गया.

प्रदर्शन के दौरान आपस में भिड़े दो संगठन

पुलिस ने कराया मामला शांत
सरकार के पक्ष और विपक्ष के दोनों संगठनों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जिसके बाद जमकर हाथापाई हुई. बता दें कि 2 महीने बाद बरौनी रिफाइनरी के श्रमिक यूनियनों का चुनाव होना है. इसको लेकर दोनों संगठन अभी से ही आमने-सामने हैं. फिलहाल रिफाइनरी पर बीटीएमयू का कब्जा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details