बेगूसराय: बच्चों के टीकाकरण को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कृष्ण नंदन वर्मा ने मिशन इंद्रधनुष रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए रथ को जिले के अलग-अलग गांव और प्रखंडों में घुमाया जाएगा. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सकें.
बेगूसराय: टीकाकरण को लेकर मिशन इंद्रधनुष रथ रवाना, लोगों को करेगी जागरूक
सिविल सर्जन कृष्ण नंदन वर्मा ने बताया कि बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि जानलेवा बीमारियों से बचाव करने के लिए इस रथ को लोगों के बीच घुमाया जाएगा.
सिविल सर्जन कृष्ण नंदन वर्मा ने बताया कि बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि जानलेवा बीमारियों से बचाव करने के लिए इस रथ को लोगों के बीच घुमाया जाएगा. जिसमें पोलियो, टीबी, खसरा, निमोनिया, टेटनस, कुकुर खांसी, हेपेटाइटिस-बी सहित अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से विज्ञापन दिखाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
20 से 12 तक चलेगा अभियान
बता दें कि ये कार्यक्रम 2 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक चलने वाला है. मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के कुल 7 प्रखंडों में छूटे हुए 5 साल के बच्चों को टीका दिया जाएगा. बता दें कि इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. हरे राम, डीसीएम कुणाल कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.