बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ना मैं लाठी से डरता हूं.. ना गोली से, CM नीतीश ने बिहारियों को किया बर्बाद: चिराग पासवान - Etv Bihar

बेगूसराय में एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का रवैया है बिहारियों की आवाज को दबाने की. मुख्यमंत्री की आदत है लाठी का उपयोग करने की, न मैं लाठी से डरता हूं और न गोली से डरता हूं. पढ़ें रिपोर्ट..

चिराग पासवान
चिराग पासवान

By

Published : Feb 16, 2022, 10:38 PM IST

बेगूसराय: बेगूसराय में एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. यहां वे दो स्थानों पर निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. चिराग पासवान का सिमरिया पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर चिराग पासवान जगह-जगह अपनी गाड़ी से निकलकर लोगों का अभिवादन किया. इस मौके पर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Chirag Paswan statement on CM Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें- 'चलाइये मुख्यमंत्री जी जितनी गोलियां चलानी है... लोजपाई रामविलास का हर कार्यकर्ता सीना तानकर खड़ा है'

इस मौके पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर जम कर हमला बोला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का रवैया है बिहारियों की आवाज को दबाने की. मुख्यमंत्री की आदत है लाठी का उपयोग करने की, न मैं लाठी से डरता हूं और न गोली से डरता हूं. मैं बिहार में बिहारी फर्स्ट के मिशन के साथ निकला हूं, उसे सफल कर दिखाऊंगा.

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर उनपर लाठियां बरसाई गई हैं. मुख्यमंत्री ने बिहारियों को बर्बाद कर रखा है. बताते चलें कि चिराग पासवान आज बेगूसराय के सिंघौल और बाजितपुर में अपने रिश्तेदारों के घर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details