बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: चिराग पासवान बोले- "अंग्रेजों की तरह divide and rule की पॉलिसी अपना रहे हैं शिक्षा मंत्री" - 20 लाख रोजगार

बेगूसराय में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक कार्यक्रम में बिहार बजट को निराशाजनक बताया. शिक्षा मंत्री के हाल में रामचरितमानस से कचरा साफ करने के विवाद पर कहा कि यह बिल्कुल ही गैर जिम्मेदाराना बयान है.

चिराग पासवान
चिराग पासवान

By

Published : Mar 1, 2023, 6:25 PM IST

चिराग पासवान.

बेगूसराय: लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज बुधवार को एक निजी कार्यक्रम के तहत बेगूसराय (Chirag Paswan in Begusarai) पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार के बजट पर और यहां की व्यवस्थाओं पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री अंग्रेजों की तरह डिवाइड एंड रूल की पॉलिसी अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री 20 लाख रोजगार की चर्चा करते हैं. जब अभ्यर्थी रोजगार की मांग करते हैं तो उनपर लाठियां बरसाई जाती हैं.

इसे भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के फिर विवादित बोल, कहा- 'मानस का कचरा हटाओ..'

धार्मिक ग्रंथों पर चर्चा की गुंजाइश ही नहींः चिराग पासवान ने कहा कि शिक्षा मंत्री क्या कभी प्राथमिक स्कूल में निरीक्षण करने गए. उन्होंने कहा कि धार्मिक ग्रंथों पर चर्चा की कोई गुंजाइश ही नहीं है, क्योंकि यह एक आस्था का विषय है. इस पर चर्चा करना समाज में असंतोष पैदा करना है. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षामंत्री का ध्यान शिक्षा के विकास में होना चाहिए, छात्रों के विकास के लिए होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार के प्राथमिक विद्यालयों की हालत जर्जर है. शिक्षा मंत्री कभी वहां जाना पसंद नहीं करते हैं, बल्कि रामचरितमानस पर ज्ञान बांटने का काम करते हैं.

बद से बदतर हालत में बिहारः चिराग ने बिहार सरकार द्वारा पेश की गयी बजट की खामियों को गिनाया. उन्होंने बजट को निराशाजनक बताया. कहा कि बजट जहां आम बिहारियों के उम्मीदों को तोड़ता है. बिहार में जो व्यवसाई हैं, जो निवेश करना चाहते हैं उनके लिए भी यह बजट निराशाजनक है. यही वजह है कि साल दर साल बिहार की आर्थिक हालात में कोई सुधार नहीं हुआ. आज अगर बिहार बद से बदतर हालत में पहुंचा है तो इसका कारण बजट ही है.

इसे भी पढ़ेंः Ramcharitmanas controversy: मैं नहीं जदयू विधायक हैं मानसिक रोगी, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पलटवार

सेना की बदौलत देश सुरक्षित हैः चिराग पासवान ने वैशाली में गलवान में शहीद हुए सैनिक के परिवार के साथ दुर्व्यवहार को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शहीद के पिता को सार्वजनिक तौर पर घसीटना गलत है. रक्सौल की घटना को भी शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि अगर आप सेना का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो इसका अपमान भी मत कीजिए. इनकी बदौलत ही देश सुरक्षित हैं.

"बिहार के मुख्यमंत्री 20 लाख रोजगार की चर्चा करते हैं. वही जब जब अभ्यर्थी रोजगार की मांग करते हैं तो उनपर लाठियां बरसाई जाती हैं. इस बजट में किसानों की चर्चा है ना युवाओं की चर्चा है ना व्यवसायियों और ना ही बिहार के इकोनामिक की चर्चा है"- चिराग पासवान, सांसद, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

ABOUT THE AUTHOR

...view details